नई दिल्ली: पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर काफी चर्चा में है. एक्टर की फिल्म 'कड़क सिंह' का ट्रेलर अभी हाल ही में रिलीज किया गया है जिसको देखते ही लोग दंग रह गए थे. फिल्म में पंकज त्रिपाठी का अवतार हर किसी को हैरान कर रहा है. अब इसी बीच पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के रोल में दिखाई देंगे. अभिनेता ने अभी हाल ही में पोस्टर शेयर किया है जिसमें उनके लुक की खूब सराहना हो रही है.
Also Read
दरअसल, पंकज त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है जिसके जरिए उन्होंने अपने लुक को भी रिवील किया. अभिनेता फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभा रहे हैं. इनके जीवन पर आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' जिसमें पंकज त्रिपाठी अटल जी के रूप में काफी बढ़िया दिख रहे हैं. यह फिल्म 19 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
पंकज त्रिपाठी ने इस लुक को शेयर करते हुए लिखा- 'दिलदार, फौलादी, एक बहुमुखी कवि, नए भारत का स्वप्नदृष्टा दूरदर्शी व्यक्ति श्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.' फिल्म निर्माता रवि जाधव ने इस फिल्म का निर्देशन किया है जो ‘नटरंग’ और ‘बालगंधर्व’ जैसी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. इसका स्क्रीनप्ले उत्कर्ष नैथानी ने लिखा है.
पंकज त्रिपाठी के लुक को देखकर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. मनोज वाजपेयी ने पंकज त्रिपाठी के इस पोस्ट को देखते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा शुभकामनाएँ पंकज. वहीं कॉमेडियन परितोश त्रिपाठी ने लिखा जय हो. वहीं एक यूजर ने लिखा मैं आपके लिए बहुत खुश हूं. वहीं एक यूजर ने कहा मेरा तो पक्का है कि मैं फर्स्ट डे, फर्स्ट शो देखूंगा.