menu-icon
India Daily

Criminal Justice Season 4: 'क्रिमिनल जस्टिस 4' में अब कौन सा केस सुलझाएंगे पकंज त्रिपाठी, कब और कहां देख सकेंगे वेब सीरीज?

क्रिमिनल जस्टिस के निर्माताओं ने नए सीजन का टीजर जारी किया, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने वकील के अपने किरदार को फिर से निभाया है, दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है और वे नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Criminal Justice Season 4
Courtesy: social media

Criminal Justice Season 4: पंकज त्रिपाठी एक बार फिर 'क्रिमिनल जस्टिस' की चौथी किस्त में अपने चर्चित किरदार माधव मिश्रा के रूप में वापसी कर रहे हैं. मेकर्स ने हाल ही में इस सीजन का टीज़र जारी किया है, जो दर्शकों को एक नए केस की झलक देता है—इस बार मामला एक खतरनाक प्रेम संबंध और हत्या से जुड़ा है, जिसमें दांव कहीं ज्यादा ऊंचे हैं.

टीजर की शुरुआत होती है सुरवीन चावला के किरदार द्वारा माधव मिश्रा से मदद मांगने के साथ. इसके बाद नजर आती है एक रोमांचक झलक, जिसमें पुलिस की छापेमारी, रिश्तों की जटिलता और घरेलू हिंसा की परछाई दिखती है. माधव मिश्रा इस केस को 'बहुत उलझा हुआ' बताते हैं और दर्शकों को चेताते हैं कि ये सफर आसान नहीं होगा.

माधव मिश्रा का रोल

पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'क्रिमिनल जस्टिस मेरे लिए घर लौटने जैसा है. जब भी मैं माधव मिश्रा के किरदार में लौटता हूं, ऐसा लगता है जैसे किसी पुराने दोस्त से मिल रहा हूं जो हर बार कुछ नया सिखा देता है. उसमें जो सच्चाई और गर्मजोशी है, उसे दर्शकों ने हर सीजन में संजोया है. ये प्यार बहुत विनम्र बनाता है. माधव केवल एक किरदार नहीं है, बल्कि अब मेरा हिस्सा बन गया है.'

डायरेक्टर रोहन सिप्पी का क्या कहना है?

निर्देशक रोहन सिप्पी के मुताबिक, 'पंकज त्रिपाठी के साथ फिर काम करना किसी सौभाग्य से कम नहीं. माधव मिश्रा को उन्होंने अविस्मरणीय बना दिया है. इस सीजन में एक दमदार नई स्टारकास्ट भी जुड़ रही है, जो इस कोर्टरूम ड्रामा को एक नई ऊंचाई तक ले जाएगी.'

इस बार कौन-कौन नजर आएगा?

इस सीजन में पंकज त्रिपाठी के साथ मो. ज़ीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, आशा नेगी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और बरखा सिंह जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह सीरीज रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित और अप्लॉज एंटरटेनमेंट व बीबीसी स्टूडियोज के सहयोग से बनाई गई है.