menu-icon
India Daily

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी की 18 साल की बेटी ने गाने से किया डेव्यू, लाडली का म्यूजिक वीडियो देख क्या बोले एक्टर

पंकज त्रिपाठी की 18 साल की बेटी आशी त्रिपाठी ने रंग दारो नाम के एक म्यूजिक वीडियो के साथ अभिनय में कदम रखा है. यह गाना 14 मार्च को होली के मौके  पर रिलीज किया गया था. मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण द्वारा गाया गया, रंग दारो अभिनव आर कौशिक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pankaj Tripathi
Courtesy: Social Media

Pankaj Tripathi: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर पंकज त्रिपाठी की 18 साल की बेटी आशी त्रिपाठी ने रंग दारो नाम के एक म्यूजिक वीडियो के साथ अभिनय में कदम रखा है. यह गाना 14 मार्च को होली के मौके  पर रिलीज किया गया था. मैनाक भट्टाचार्य और संजना रामनारायण द्वारा गाया गया, रंग दारो अभिनव आर कौशिक ने लिखा और डायरेक्ट किया है. 

आशी, जो इस समय में मुंबई के एक कॉलेज में पढ़ रही है, अपने पहले संगीत वीडियो में एक चित्रकार की प्रेरणा के रूप में दिखाई दे रही है.

पंकज त्रिपाठी की बेटी ने गाने से किया डेव्यू

हाल ही में, आशी के माता-पिता ने कहा कि वे उसे पहली बार स्क्रीन पर देखकर भावुक हो गए. अपनी बेटी के डेब्यू के बारे में बात करते हुए पंकज ने कहा, 'आशी को स्क्रीन पर देखना हम दोनों के लिए एक भावनात्मक और गर्व का पल था. वह हमेशा से ही प्रदर्शन कलाओं के लिए जुनूनी रही है, और अपने पहले ही प्रोजेक्ट में उसे इस तरह के स्वाभाविक भावों को व्यक्त करते देखना वाकई खास था.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा, 'अगर यह उसका पहला कदम है, तो मैं यह देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि उसकी यात्रा उसे कहां ले जाती है.'  

बेटी ने गाने पर भावुक हुई मां

दूसरी ओर, आशी की मां मृदुला त्रिपाठी ने कहा कि जब अभिनव ने वीडियो में आशी को शामिल करने के विचार के साथ उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने पंकज से इस बारे में बात करने का फैसला किया, जिन्होंने इस फैसले का साथ दिया.

पंकज त्रिपाठी की पत्नी ने कहा कि,'जब अवसर आया, तो मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि आशी कुछ ऐसा करे जो उसकी कलात्मक संवेदनाओं के लिए बेहतर हो. रंग दारो एक सुंदर प्रोजेक्ट है, और उसे स्क्रीन पर भावनाओं को जीवंत करते देखना दिल को छू लेने वाला था. हम उसे आगे बढ़ते हुए और इस इंडस्ट्री में अपना रास्ता तलाशते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं,'.