menu-icon
India Daily

Pandit Prabhakar Karekar Died: नहीं रहे मशहूर हिंदुस्तानी गायक पंडित प्रभाकर कारेकर, 80 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

प्रसिद्ध हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायक पंडित प्रभाकर कारेकर का बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया, उनके परिवार ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वह 80 वर्ष के थे. उनके परिवार ने एक बयान में बताया कि कारेकर ने बुधवार रात शिवाजी पार्क इलाके में अपने आवास पर अंतिम सांस ली.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pandit Prabhakar Karekar
Courtesy: Social Media

Pandit Prabhakar Karekar: पॉपुलर हिंदुस्तानी शास्त्रीय सिंगर पंडित प्रभाकर करेकर का मुंबई में बीमारी के बाद निधन हो गया, उनके परिवार ने गुरुवार को यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. बता दें की गायक 80 साल के था. एक बयान में उनके परिवार ने बताया कि करेकर ने बुधवार रात शिवाजी पार्क इलाके में अपने आवास पर अंतिम सांस ली थी.

कौन थे गायक पंडित प्रभाकर करेकर 

गोवा में जन्मे, करेकर को 'बोलवा विट्ठल पाहावा विट्ठल' और 'वक्रतुंड महाकाय' जैसे उनके गायन के लिए जाना जाता था. उन्हें एक उत्कृष्ट गायक और एक बहुत अच्छे शिक्षक के रूप में सराहा जाता था. वे ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन पर एक ग्रेडेड कलाकार थे. करेकर ने पंडित सुरेश हल्दांकर, पंडित जितेंद्र अभिषेकी और पंडित सीआर व्यास से प्रशिक्षण प्राप्त किया था. उन्हें तानसेन सम्मान, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और गोमंत विभूषण पुरस्कार सहित कई सम्मान मिले थे. करेकर ने ऑर्नेट कोलमैन और सुल्तान खान के साथ फ्यूजन संगीत में भी हाथ आजमाया था. उनके तीन बेटे हैं.