Panchayat Season 3 Trailer: रिंकी के साथ अंधेरे में जाकर क्या करेंगे सचिव जी? आ गया पंचायत 3 का ट्रेलर

Panchayat 3 Trailer: ओटीटी की चर्चित वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन 28 मई को रिलीज हो रहा है. अब उसका ट्रेलर भी आ गया है और तेजी से वायरल भी हो गया है.

Social Media
India Daily Live

अमेजन प्राइम की चर्चित वेब सीरीज पंचायत के सीजन 3 का ट्रेलर आ गया है. रघुबीर यादव, नीना गुप्ता और जितेंद्र कुमार जैसे सितारों से सजी इस वेब सीरीज का जादू आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. ट्रेलर से भी लग रहा है कि तीसरे सीजन में जमकर धमाल होने वाले है. इस सीजन में यह देखना होगा कि सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार का ट्रांसफर कहां होता है. 'बनराकस' पर भी लोगों की नजर रहने वाली है क्योंकि वह एक ऐसा कैरेक्टर बन गया है जिसे खूब पसंद किया गया है. वहीं, प्रधान के रूप में रघुबीर सहाय तो लोगों को हंसाने के लिए हैं ही.

पिछले सीजन में मारपीट वाला सीजन इस बार और भयानक होने वाला है. ट्रेलर में ही देखा जा सकता है कि कई लोग हाथों में बंदूकें, लाठी और डंडे लिए घूम रहे हैं. ऐसे में अभी तक एकदम शांत चल रही फुलेरा गांव की पंचायत इस बार थोड़ी वायलेंट होने वाली है. 28 मई को रिलीज होने जा रही इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम की मेंबरशिप लेकर ही देखा जा सकता है. हालांकि, पिछले दो सीजन के हिसाब से कहा जा रहा है कि नया सीजन भी खूब पंसद किया जाने वाला है.

ट्रेलर में क्या है?

ट्रेलर में दिखाया गया है कि फुलेरा गांव में एक नया सचिव भी आ गया है. वहीं, रिंकी और सचिव जी का कथित रोमांस भी जारी है. सचिव जी इस बार रिंकी को टंकी पर चाय पीने का ऑफर तो दे रहे हैं लेकिन शाम को अंधेरा होने के बाद. इस पर रिंकी ने भी सवाल पूछ लिया. वहीं, बनराकस के अंदर का 'आंदोलनकारी' बरकरार है और वह पहले की तरह ही जनहित के मुद्दों को खूब उठा रहा है. इसी में पंचायत के चुनाव भी आ रहे हैं जिसके चलते खूब हंगामा भी होता है.

बनराकस ने एक ऐसा प्रस्ताव सबके सामने रखा है जिसके बाद प्रधान जी यानी रघुबीर यादव को खूब हंसी भी आती है. बिनोद की मासूमियत बरकरार है और बनराकस का वह स्टाइल भी कि 'देख रहा है बिनोद...'. ऐसे में लगभग वह सबकुछ इस बार भी देखने को मिलने वाला है जिसे पिछले सीजन में खूब पसंद किया गया था.