Panchayat 4 OTT Release: लोगों को हंसी से लोटपोट कर देने वाली वेब सीरीज 'पंचायत सीजन 4' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. मेकर्स ने सीरीज के पांच साल पूरे होने पर फैंस को खुशखबरी दी है. जी हां पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' आज 5 साल की हो गई है. इस सीरीज के अबतक तीन सीजन आ चुके हैं और तीनों सीजन को ही फैंस ने खूब पसंद किया है. अब चौथे सीजन की अनाउंसमेंट फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आई है.
Also Read
- Sushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती को इंसाफ दिलाने के लिए मां ने मंदिर को बना लिया घर, एक्ट्रेस की दोस्त ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस ने रियलिटी शोज को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले- 'स्क्रिप्टेड होती है...'
- 15 साल की शादी तोड़ी, पत्नी को धोखा देकर बेटी को भी भूला ये एक्टर!
सीरीज का चौथा सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस खुश हो सकते हैं क्योंकि निर्माताओं ने शो की पांचवीं सालगिरह पर आधिकारिक तौर पर रिलीज की तारीख की घोषणा कर दी है. पंचायत सीजन 4 का प्रीमियर 2 जुलाई, 2025 को होने वाला है. आप इस वेब सीरीज को आसानी से घर बैठक प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ये स्टार्स दिखाई देंगे
इस पॉपुलर सीरीज में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, चंदन रॉय, संविका, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा सहित स्टार्स शामिल हैं. प्राइम वीडियो ने रिलीज की तारीख की अनाउसमेंट करने के लिए 'साथ निभाना साथिया' फेम अभिनेता जितेंद्र कुमार और जिया मानेक और वायरल सनसनी दर्शन मगदुम का एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है.
ये है 'पंचायत' की कहानी
बता दें कि पंचायत एक मस्त कॉमेडी-ड्रामा सीरीज है. यह एक इंजीनियरिंग स्नातक की कहानी है जो उत्तर प्रदेश के फुलेरा नाम के गांव में पंचायत सचिव के रूप में शामिल होता है. पिछले पांच सालों में इस शो ने खूब दर्शकों को हंसाया है. 'पंचायत 4' का निर्माण द वायरल फीवर द्वारा किया गया है, जिसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, जिसे चंदन कुमार ने लिखा है और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने निर्देशित किया है.