Palak Tiwari Viral Video: टेलीविजन क्वीन श्वेता तिवारी की बेटी और उभरती एक्ट्रेस पलक तिवारी इन दिनों अपनी फिल्म ‘द भूतनी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं. 29 अप्रैल को जब वह फिल्म के गाने के लॉन्च इवेंट में पहुंचीं, तो उन्हें उनके फैंस की भीड़ ने घेर लिया, और वे अपनी कार से बाहर नहीं निकल सकीं. लेकिन पलक और उनकी टीम ने इस चुनौती को एक ‘फिल्मी स्टाइल’ में संभाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पलक ने पीले फूलों वाला फ्लेयर्ड घाघरा और नेवी ब्लू हॉल्टर नेक टॉप पहन रखा था. उनका लुक एकदम रॉयल और ट्रेडिशनल था, जो फैंस को काफी पसंद आया. इवेंट में पहुंचने पर, जब पलक की गाड़ी को भीड़ ने चारों ओर से घेर लिया, तो उनकी टीम के एक सदस्य ने उन्हें कार से उठाकर तेजी से इवेंट वेन्यू के भीतर पहुंचाया. यह सीन इतना ड्रामेटिक था कि लोगों ने कहा — 'ये तो किसी एक्शन फिल्म का हिस्सा लग रहा था!'
एक इंटरव्यू में पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी से की जाने वाली तुलना पर कहा, 'अगर लोग कहते हैं मैं अपनी मम्मी जैसी सुंदर नहीं हूं, तो मैं मानती हूं. मेरी मम्मी वाकई बहुत सुंदर हैं. और अगर कोई बोले मैं उनकी तरह अच्छी ऐक्टर नहीं हूं, तो मैं कहूंगी — मुझे अभी सिर्फ़ दो साल हुए हैं. वक़्त दीजिए, फिर बात करेंगे.'
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई फैंस रिएक्ट करने के लिए तुरंत कमेंट सेक्शन में कूद पढ़े. फैंस पलक के आत्मविश्वास और सादगी के कायल हो गए हैं. कई लोगों ने उनकी सोच की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'इतनी विनम्र होकर भी इतनी ग्लैमरस — यही असली स्टार क्वालिटी है.' वहीं फैंस के दूसरे सेक्शन ने सवाल उठाया की आखिर ये है कौन जो उन्हें ऐसे उठा रहा है. वहीं कुछ लोग इब्राहिम को टैग भी कर रहे हैं.