menu-icon
India Daily

Palak Tiwari Relationship: जब इस लड़के को देख डेट करना चाहती थी पलक तिवारी, ऐसे ढूंढ निकाली थी इंस्टाग्राम ID

Palak Tiwari Relationship: सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने के बाद पलक तिवारी ने खूद को साबित किया है. लेकिन प्रोफेशनल जिंदगी से इतर, अब पलक ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प और मजेदार किस्सा साझा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Palak Tiwari Relationship
Courtesy: Social Media

Palak Tiwari Relationship: स्टार किड होने के बावजूद पलक तिवारी ने अपनी पहचान अपने दम पर बनाने की कोशिश की है. सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने खुद को एक अच्छी एक्ट्रेस के रूप में खूद को साबित किया है. लेकिन प्रोफेशनल जिंदगी से इतर, अब पलक ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प और मजेदार किस्सा साझा किया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी है.

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द भूतनी’ के प्रमोशन के दौरान ज़ूम को दिए इंटरव्यू में पलक से पूछा गया कि उन्होंने अब तक का सबसे 'समझदार' काम क्या किया है. जवाब में उन्होंने चौंकाने वाला लेकिन दिलचस्प किस्सा सुनाया. अपने एक किस्से के बारे में खुलकर बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने एक लड़के को देखा और सोचा, ‘ओह शट, वह कितना प्यारा है.’ मुझे उसका नाम, कुछ भी नहीं पता था. मैंने बस एक बार देखा था, लेकिन मैं जानती थी कि मुझे उसका पता लगाना है.'

इंस्टाग्राम पर लड़के को डेट करना चाहती थी पलक

पलक ने बताया कि उन्हें उस लड़के की एक रैंडम इंस्टाग्राम स्टोरी में झलक मिली थी, लेकिन उसे टैग नहीं किया गया था. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और उस अकाउंट की 2,000 फॉलोइंग में से स्क्रॉल करके उस लड़के का अकाउंट खोज निकाला. उस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस बोलीं,'मैंने 2,000 नाम स्क्रॉल किए, बस इसलिए क्योंकि मैं जानना चाहती थी कि वह कौन है. और हां, मैं उसे डेट करने लगी. ये मैंने सिर्फ़ अपने लिए किया था.'

अपने इब्राहिम अली खान के साथ लिंकअप की अफवाहों पर पलक ने पहले भी साफ किया है कि वह निजी रिश्तों को प्रेस और पब्लिक डिस्कोर्स से दूर रखना पसंद करती हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप अपने रोमांटिक रिलेशन को शुरू में ही पब्लिक कर देते हैं, तो आप खुद को एक हेडलाइन बना लेते हैं, एक एक्ट्रेस नहीं. मैं किसी रिश्ते में हूं तो जाहिर है कि वो मेरे लिए मायने रखता है, लेकिन मैं नहीं चाहती कि लोग उस पर राय दें.'

क्यों बन रहा है यह किस्सा वायरल?

पलक की इस कहानी में युवाओं के डिजिटल रोमांस और सोशल मीडिया की ताकत का दिलचस्प मिश्रण है. इंस्टाग्राम के जमाने में यह किस्सा आज की जेनरेशन के लिए न सिर्फ रिलेटेबल है, बल्कि यह दिखाता है कि कोई सेलेब्रिटी भी कभी-कभी उसी तरह से ‘स्टॉकिंग’ करते हैं जैसे आम लोग.