तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो की सोनू यानी एक्ट्रेस पलक सिधवानी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल, पलक ने शो के प्रोड्यूसर्स पर कई आरोप लगाए हैं. पलक ने कहा कि शो के प्रोड्यूसर्स ने उनसे बीमारी के वक्त भी काम करवाया और उनको धमकी भी दी.
एक चैनल से बातचीत के दौरान पलक ने बताया कि शो के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें धमकाया और जिस ब्रांड के साथ उन्होंने काम किया-पैसे पाए उसकी डिटेल मांगी और डिटेल न देने पर उन पर प्रेशर बनाया.
पलक ने आगे कहा- उन्होंने सिर्फ मुझे धमकाया नहीं बल्कि मुझसे ये डिमांड भी की, कि मैं ब्रांड्स के नाम शेयर करूं, जिनके साथ मैंने काम किया और शूट से पैसा कमाया. मैं ये सुनकर हैरान थी मैंने उनसे बस सवाल किया क्योंकि ऐसा पिछले 5 सालों में मेरे साथ कभी नहीं हुआ. ये सब मेरे साथ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं शो छोड़ना चाह रही थी. उन्होंने तब तक मुझे नोटिस नहीं भेजा था लेकिन जब उन्हें लगा कि मैं डरी हुई नहीं हूं तो उन्होंने 20 सितंबर को मुझे नोटिस भेजा.
सोनू ने आगे कहा- मैंने अपने 5 साल वहां जुनून और ईमानदारी से काम किया, इसीलिए मैंने उनसे इन सब की उम्मीद नहीं की थी. जिस ईमेल आईडी पर वो मुझे अपना रेजिग्नेशन भेजने को कह रहे हैं वो मुझे उन्होंने उसी दिन दी जब मुझे उनसे लीगल नोटिस मिला है, इसमें डैमेजेस की मांग की गई थी. उन्होंने इसमें जानबूझकर लेट किया ताकि मैं समय से रिजाइन न कर सकूं. इन 5 सालों में मैं कभी किसी विवाद में नहीं रही न ही मुझे कोई लीगल नोटिस मिला लेकिन इसको मिलने के बाद मुझे पैनिक अटैक्स आए.