Shazia manzoo: हनीमून के सवाल पर भड़की पाकिस्तानी सिंगर शाज़िया मंज़ूर, लाइव टीवी पर को-होस्ट पर की थप्पड़ों की बारिश

Shazia manzoo: फेमस पाकिस्तानी सिंगर शाज़िया मंज़ूर काफी चर्चा में हैं. इन्होंने एक शो के दौरान को- होस्ट और कॉमेडियन शेरी नन्न्हा को जोरदार तमाचा जड़ दिया.

India Daily Live

नई दिल्ली: पाकिस्तान का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसको देखते ही आप हैरान हो जाएंगे. दरअसल, फेमस पाकिस्तानी सिंगर शाज़िया मंज़ूर ने लाइव शो के दौरान अपना आपा खो दिया और शो के को- होस्ट और कॉमेडियन शेरी नन्न्हा को थप्पड़ जड़ दिया है. शाज़िया मंज़ूर इस वीडियो में कहती दिख रही हैं कि उन्होंने पिछली बार भी इसको लेकर मना किया था लेकिन तब इसको प्रैंक का नाम दे दिया गया था.

इस घटना को देखते ही शो के होस्ट मोहसिन अब्बास हैदर इस मामले को शांत करने की पूरी कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी कुछ मामला इतना बढ़ जाता है कि वो इसको रोक नहीं पाते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.

हनीमून के सवाल पर भड़की पाकिस्तानी सिंगर

अगर पूरे वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में को-होस्ट शेरी पाकिस्तानी सिंगर शाज़िया मंज़ूर से उनके हनीमून को लेकर सवाल करते हैं जिसको सुनते ही वह भड़क उठती हैं और कहती हैं कि, 'वैसे एक बात है कि तू बंदा है थर्ड क्लास का. बगैरत आदमी, लास्ट टाइम भी मैंने कहा था, सबको ये लगा था कि ये प्रैंक है, याद है पहले भी मैंने कहा था...हनीमून की बात कर रहा है, शर्म नहीं आती तुझे? बुलाएं किसी को?' और ये कहते ही शाजिया शेरी को थप्पड़ लगा देती हैं.

इसके बाद सिंगर कहती हैं कि 'आज कोई नहीं आएगा. इसका क्या मतलब है आपका हनीमून? खातून के साथ हनीमून की बात करते हुए शर्म नहीं आ रही हैं. पिछली बार भी आपने ऐसा किया और इसको प्रैंक का नाम दे दिया. मैंने इसको सही डांटा था.'