Entertainment News: पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत अदाकारा माहिरा खान अपनी कमाल की एक्टिंग के अलावा अपनी सादगी के लिए भी जानी जाती हैं. हाल ही में माहिरा ने कराची के आर्ट्स काउंसिल में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान माहिरा ने जो ड्रेस पहनी वह उनके फैंस में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, लोगों के मन में यह धारणा रहती है कि सेलेब्रिटी हमेशा महंगे कपड़े पहने हैं लेकिन माहिरा ने इस इवेंट में जो ड्रेस पहनी वह इतनी सस्ती है कि कोई भी आम इंसान इस ड्रेस को खरीद सकता है.
वन शोल्डर ड्रेस में माहिरा ने काटा बवाल
कितनी है माहिरा की ड्रेस की कीमत
अब बात करते हैं माहिरा की ड्रेस की कीमत की. दरअसल माहिरा ने जो ड्रेस पहन रखी थी उस पर Mango का लेबल लगा हुआ था और इस ड्रेस को Asymmetrical Pleated Dress कहा जाता है जो हल्के हरे रंग में आती है. इस ड्रेस की कीमत मात्र 7,999 रुपए है.
वर्क फ्रंट
बता दें कि माहिरा खान मुख्य रूप से पाकिस्तान की उर्दू फिल्मों और धारावाहिकों में काम करती हैं. उन्हें पॉपुलर पाकिस्तानी धारावाहिकों जैसे हमसफर, सदके तुम्हारे और शहर-ए-जाट के लिए जाना जाता है.
माहिरा की भारत में भी अच्छी खासी फैंन फॉलोइंग है. उन्होंने राहुल ढोलकिया की फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. हाल ही में माहिरा ने बिजनेसमैन सलीम करीम से निकाह किया है. एक्ट्रेस शाहरुख खान की डाई-हार्ड फैन हैं.