'मुझे देख मुंह फेर लिया', पाकिस्तानी एक्टर का बड़ा खुलासा, जन्नत के सेट पर इमरान हाशमी ने नहीं किया अच्छा बर्ताव

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जावेद शेख ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म जन्नत के सेट पर इमरान हाशमी के साथ शूटिंग करने में बिल्कुल भी मजा नहीं आया.

x

Pakistani actor Jawed Shaikh: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जावेद शेख ने बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म जन्नत के सेट पर इमरान हाशमी के साथ शूटिंग करने में बिल्कुल भी मजा नहीं आया.

हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में जावेद शेख रमजान ट्रांसमिशन के दौरान उमर शहजाद और अरसला के साथ नजर आए. इसी दौरान उन्होंने इमरान हाशमी के व्यवहार को लेकर एक बड़ा बयान दिया.

कैसा रहा जन्नत के सेट पर अनुभव?

जावेद शेख ने फिल्म जन्नत के दौरान इमरान हाशमी के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि शूटिंग से पहले उन्हें अभिनेता से मिलने का कोई अवसर नहीं मिला था. उन्होंने बताया, "महेश भट्ट इस फिल्म के निर्माता थे और निर्देशन की जिम्मेदारी कुणाल नामक एक नए निर्देशक को सौंपी गई थी. जब मैंने इस प्रोजेक्ट को साइन किया, तो पूरी कहानी और स्क्रिप्ट समझाई गई, लेकिन तब तक मेरी इमरान हाशमी से कोई मुलाकात नहीं हुई थी."

इमरान हाशमी का रूखा व्यवहार

जावेद शेख ने बताया कि उनकी और इमरान हाशमी की पहली मुलाकात साउथ अफ्रीका के न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम में हुई थी, लेकिन वहां अभिनेता के व्यवहार ने उन्हें चौंका दिया. उन्होंने कहा, "मैंने उनसे गर्मजोशी से हाथ मिलाने की कोशिश की, लेकिन उनका रवैया बेहद ठंडा था. उन्होंने हाथ तो मिलाया, लेकिन तुरंत ही अपना चेहरा दूसरी तरफ मोड़ लिया. इससे मुझे बहुत बुरा लगा. मैंने सोचा कि बॉलीवुड के बड़े सितारे जैसे शाहरुख खान, अक्षय कुमार और सलमान खान मेरा सम्मान करते हैं, मुझे ‘जावेद जी’ कहकर बुलाते हैं, लेकिन यह युवा अभिनेता किस गुमान में है?" उन्होंने आगे बताया, "जब इमरान आए, तो मैंने रिहर्सल की, लेकिन उनकी तरफ देखने की भी जरूरत नहीं समझी. शूटिंग पूरी होने तक मैंने उनसे बात करना ही छोड़ दिया."

फिल्म जन्नत और इमरान हाशमी का करियर

जन्नत एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी, जिसे कुणाल देशमुख ने निर्देशित किया था. इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ सोनल चौहान और समीर कोचर भी मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और इसके दो सीक्वल (जन्नत 2 और जन्नत 3) भी बनाए गए.