Pakistani Actor Danish Taimoor: हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर ने कहा था कि अल्लाह ने हमें चार शादियां करने की इजाजत दी है. इस कमेंट के बाद से लोगों ने एक्टर को बुरी तरह ट्रोल करना शुरु कर दिया था. हालांकि अब एक्टर ने सफाई दी है.
4 शादी करने की बात पर फंसे पाक एक्टर ने अब दी सफाई
दानिश तैमूर हाल ही में रमजान स्पेशल शो महफिल ए रमजान में नजर आए थे. उनके साथ उनकी पत्नी आयजा खान भी थीं. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें चार पत्नियां रखने की इजाजत है. अब उन्होंने 4 शादी करने वाले कमेंट पर अपनी पत्नी के रिएक्शन का खुलासा किया है.
पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर ने 'अब देख खुदा क्या करता है', 'रिहाई' और 'दीवानगी' जैसे अपने शो के लिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. लेकिन हाल ही में दानिश को अपने कमेंट से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि उन्होंने अपने शो महफिल-ए-रमज़ान के दौरान अपनी पत्नी आयजा खान की मौजूदगी में यह कमेंट किया था.
'मुझे इजाजत है चार शादियों को करने की'
दानिश ने चार बार शादी करने की आजादी पर अपने विचार शेयर किए थे. हालांकि उन्होंने आयजा के लिए अपने सम्मान और प्यार के कारण ऐसा नहीं करने का फैसला किया. लेकिन वो मेरा प्यार है, इज्जत है आयजा के लिए कि मैं फिलहाल जिंदगी इन्ही के साथ गुजारना चाहता हूं."
'मैं और मेरी पत्नी कमेंट्स पढ़कर सिर्फ हंसे'
दानिश ने अब साफ किया है कि उनके बयान को पूरी तरह से गलत समझा गया है. उन्होंने आगे बताया कि वह और उनकी पत्नी आयज़ा उनकी हालिया टिप्पणियों के लिए मिली आलोचना पर केवल हंसे थे. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने पिछले 15 दिनों में कई इंटरव्यू किए हैं और कई अच्छी बातों पर जोर दिया है जो किसी का ध्यान नहीं गया.
उन्होंने कहा, "ये बात है ना लोग गलत समझ रहे हैं. कल मैं और आयजा ना रात को बहुत हंसे थे, क्योंकि ना मेरी ऐसी कोई मंशा थी ना उसकी, आप एक बात नोटिस करो 15 दिनों में हमारी कोई अच्छी बात जो हम कर रहे." वो वायरल नहीं है, इस तरह नहीं की, मैं आपको यहीं कहता हूं, गपशप जो है ना, ये गलत है, मैं इसी चीज के खिलाफ हूं जो लोग आपके साथ बैठकर जज करते हैं आपके दिल की बात आप जानते हैं जय या अल्लाह जानता है.”