'मुझे 4 शादियों की इजाजत है', चलते शो में पाकिस्तानी एक्टर का बीवी के सामने दावा, लोगों ने सोशल मीडिया पर बजा दी बैंड

दानिश तैमूर को अपनी पत्नी के सामने 1 से ज्यादा शादियों पर अपने बयान देने के बाद काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में, उन्हें अपनी पत्नी आयजा खान के साथ एक शो में यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर वह चाहें तो चार बार शादी कर सकते हैं.

Social Media

Danish Taimoor: पाकिस्तान के सबसे हैंडसम एक्टर में से एक कहे जाने वाले दानिश तैमूर को अपनी पत्नी के सामने 1 से ज्यादा शादियों पर अपने बयान देने के बाद काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में, उन्हें अपनी पत्नी आयजा खान के साथ एक शो में यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर वह चाहें तो चार बार शादी कर सकते हैं.

हाल ही में आयज दानिश के शो, महफिल-ए-रमजान में एक एपिसेड में स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुईं, जिसके दौरान दोनों ने परिवार, बच्चों, करियर और कई दूसरे चीजों के बारे में खुलकर बात की. तभी दानिश ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मुझे इजाजत है चार शादियों की... मैं कर नहीं रहा, वो अलग बात है. कोई भी इसे मुझसे नहीं छीन सकता.'

दानिश तैमूर ने चार शादियों पर दिया बयान 

इसी के साथ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्टर ने अपनी पत्नी की ओर इशारा करते हुए कहा, 'यह मेरा प्यार है, उसके प्रति मेरा सम्मान है, कि मैं अभी उसके साथ अपना जीवन बिताना चाहता हूं.' जब दानिश ने यह बयान दिया, तो आयजा सिर्फ चुप चाप हैरानी से अपने पति को देखती रहीं, हालांकि, उन्होंने अपना संयम बनाए रखा और शो जारी रखा.

वायरल वीडियो पर लोगों का रिएक्शन

जैसे ही वीडियो को शेयर किया गया, ये देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें नेटिजेंस दानिश की इस बात से नाराज दिखें और कमेंट कर उन्हें भला बुरा सुनाने लगे. एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पुरुष और उनका केवल इस विशेष अधिकार के लिए जुनून कि वे दूसरी लड़कियों की तलाश करते रहें और अपनी वफादारी को एहसान के रूप में पेश करें,' जबकि दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'उससे वहीं तलाक ले लेते.'

अगस्त 2014 में दानिश ने आयजा खान से शादी की. उनके दो बच्चे जिसमें एक बेटा और एक बेटी शामिल है. दानिश को जां निसार, कैसी तेरी खुदगर्जी, अब देख खुदा क्या करता है और अपने कई हिट दूसरे शो के लिए जने जाते हैं.