menu-icon
India Daily

Pahalgam Terrorist Attack: 'अच्छे मुसलमान आगे आएं', पहलगाम आतंकवादी हमले पर अबीर गुलाल की इस एक्ट्रेस ने भरी हुंकार

Pahalgam Terrorist Attack:अबीर गुलाल में अहम किरदार निभा रही एक्ट्रेस रिधि डोगरा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, एक्ट्रेस ने एक नोट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि अच्छे मुसलमान आगे आएं और राक्षसों को नकार दें और उन्हें बाहर निकालें!' 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Ridhi Dogra Reply To Troll
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terrorist Attack: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म अबीर गुलाल इस समय विवादों से घिरी हुई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोग इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. फिल्म में अहम किरदार निभा रही एक्ट्रेस रिधि डोगरा ने अब अपनी चुप्पी तोड़ी हैं. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, एक्ट्रेस ने एक नोट साझा किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि अच्छे मुसलमान आगे आएं और राक्षसों को नकार दें और उन्हें बाहर निकालें!' 

एक्ट्रेस का यह पोस्ट कुछ नेटिजन्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने पाकिस्तानी एक्टर फवाद के साथ काम करने के लिए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. हालांकि, रिधि ने ट्रोल को करारा जवाब दिया. जवान एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने तब किया जब मेरी सरकार ने इसकी अनुमति दी. और मैं कानून और नियमों का पालन करती हूं.. लेकिन मैं यह भी जानती हूं कि शांति, अनुग्रह और सद्भाव एक स्वस्थ सभ्यता के लिए महत्वपूर्ण है. हां, इन शब्दों में द्वैत है लेकिन यही वह जीवन है जो हम जीते हैं. इस धरती पर (sic).'

रिधि डोगरा ने ट्रोल को दिया करारा जवाब

अपनी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, 'मैं जम्मू-कश्मीर की बेटी हूं जहां यह हुआ और मैं इस तरह के राक्षसी अपराधों के इतिहास से अच्छी तरह वाकिफ हूं. कई सालों से. यह मेरा खून भी उबाल देता है, इसलिए मैं आप सभी से साथी देशवासियों के रूप में बात करने की कोशिश करती हूं. मैं सिर्फ अपने पेशे के कारण चुप नहीं रहूंगी, मैंने शांतिपूर्ण सहयोग चुना है. इसलिए अपना गुस्सा मुझ पर बर्बाद मत करो. मैं भी सभी की तरह गुस्से में हूं. मैं बस दूसरों के लिए सम्मानजनक रहना चुनती हूं. वैसे भी. यह मेरे बारे में नहीं है. लेकिन हम सभी गुस्से में हैं. मैं भी बाकी सभी की तरह ही गुस्से में हूं (sic).' 

अबीर गुलाल पर बैन?

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद, नेटिजन्स फवाद खान की अबीर गुलाल की रिलीज के खिलाफ हैं. यहां तक ​​कि फिल्म फेडरेशन के प्रमुखों ने भी कहा है कि वे भारत में फिल्म की रिलीज की अनुमति नहीं देंगे. अबीर गुलाल 9 मई, 2025 को रिलीज होने वाली है.