menu-icon
India Daily

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम में आतंकी हमले से एक दिन पहले वहीं घूम रहा था ये कपल, बताया आंखों देखा हाल!

Pahalgam Terrorist Attack: टीवी के पसंदीदा जोड़ों में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम कुछ समय पहले तक अपने 1 साल के बेटे के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहा था. हालांकि, शोएब ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को आश्वस्त करते हुए बताया कि वह और उनका परिवार सुरक्षित हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Pahalgam Terrorist Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terrorist Attack: दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के फेमस जोड़ों में से एक हैं. ये जोड़ा अपने 1 साल के बेटे रूहान के साथ पहलगाम में छुट्टियां मना रहा था. मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025 को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए एक आतंकवादी हमले की खबर के बाद फैंस के बीच चिंता पैदा हो गई. इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गवा दी और लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि कुछ हद तक घायलों की हालत अभी स्थिर है और उनका इलाज पहलगाम अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को देखभाल के लिए श्रीनगर भेजा गया है.

हालांकि, शोएब ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फैंस को आश्वस्त करते हुए बताया कि वह और उनका परिवार सुरक्षित हैं. उन्होंने लिखा, 'हाय दोस्तों, आप सभी हमारी भलाई के लिए चिंतित थे... हम सब सुरक्षित हैं, ठीक हैं. आज सुबह हम कश्मीर से निकले चुके थे... और सही सलामत दिल्ली पहुंच गए हैं... आपकी चिंता के लिए धन्यवाद...'

परिवार के साथ पहलगाम घूम रही थीं दीपिका कक्कड़

इससे पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि दीपिका और शोएब सात साल की शादी के बाद तलाक लेने जा रहे हैं. हालांकि, शोएब के हाल ही में पोस्ट किए गए एक व्लॉग में इस जोड़े ने इस बात को साफ कर दिया. व्लॉग में, शोएब, दीपिका से पुछते हैं कि, 'तुमने मुझे बताया नहीं कि इंडस्ट्री में एक और शादी टूट रही है वो हमारी है (हंसते हुए).' इस पर, एक्ट्रेस ने मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'मैं तुम्हें क्यों बताऊं? मैं सुमदी में ये सब करूंगी.' 

Pahalgam Terrorist Attack
Pahalgam Terrorist Attack Instagram

2011 में  दीपिका की शोएब से पहली मुलाकात उनके शो ससुराल सिमर का के सेट पर हुई थी. बाद में, उन्होंने 2018 में शादी कर ली. उन्होंने 2023 में अपने बेटे रुहान का स्वागत किया.

हिना खान ने जताया गुस्सा

टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी कश्मीर की रहने वाली हैं. कुछ समय पहले वह भी कश्मीर की वादियों में अपनी मां के साथ इंजॉय कर रही थीं. हालांकि वह इस समय सही सलामत दिल्ली लौट आई हैं. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपना गुस्सा जताया है और प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.