Hina Khan On Pahalgam Terror Attack: मशहूर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई है. हिना खान पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से दर्शकों के दिलों में बसी हुई है. फैंस एक्ट्रेस की हर एक लाइफ अपडेट के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं. हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. हिना का यह इमोशनल नोट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Also Read
- पहलगाम अटैक से टूटे अरिजीत सिंह! बर्थडे वाले दिन सिंगर ने फैंस को किया मायूस, कैंसिल किया कॉन्सर्ट
- Pakistani TikToker Private Video Leak: प्राइवेट वीडियो लीक होने पर बौखलाई पाकिस्तान की ये एक्ट्रेस
- Phule Movie X Review: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की 'फुले' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, फिल्म देखने का है प्लान तो पहले पढ़ लें रिव्यू
पोस्ट में हिना खान ने लिखा- 'हम आपस में ही लड़ने लगते हैं, हम वही कर रहे हैं जो वे चाहते हैं, हमें अलग करना'. हिना ने पोस्ट को कैप्शन दिया 'शांति और प्रेम, जय हिंद'. अपने दर्द को बयां करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मेरी आंखें नम है और दिल बहुत भारी है. यह एक काला दिन है. अगर हम सच्चाई को स्वीकार करने में डरते रहते हैं तो कुछ भी मायने नहीं रखता. अगर हम स्वीकार नहीं करते कि वास्तव में क्या हुआ, खासकर मुसलमानों के रूप में, तो बाकी सब सिर्फ बातें हैं. साधारण बातें.. कुछ ट्वीट और बस.. जिस तरह से यह हमला ब्रेनवॉश आतंकवादियों द्वारा किया गया था जो मुसलमान होने का दावा करते हैं वह भयावह है.'
'मुसलमान के रूप में दिल टूट गया'
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं सोच भी नहीं सकती कि अगर किसी मुसलमान को बंदूक की नोक पर अपना धर्म रद्द करने के लिए मजबूर किया जाता और उसके बाद भी उसे मार दिया जाता. मैं पहलगाम में जो हुआ उसे भूल नहीं सकती. यह वह दर्द है जिसे हर भारतीय महसूस कर रहा है.'
'मैं अपने देश का सपोर्ट करती हूं'
हिना ने आगे लिखा- 'मैं उन लोगों से नफरत करती हूं जिन्होंने ऐसा किया. पूरे दिल से, बिल्कुल, बिना किसी शर्त के...जिन लोगों ने ऐसा किया वे किसी भी धर्म का पालन कर सकते हैं. मेरे लिए इंसान नहीं हैं. अगर हम एक-दूसरे से लड़ते हैं. हम वही कर रहे होंगे जो वे हमसे करवाना चाहते हैं, हमें अलग करना, हमें लड़ते रहना और हमें भारतीयों के रूप में ऐसा नहीं होने देना चाहिए. मैं अपने देश का सपोर्ट करती हूं. कोई बहाना नहीं. कोई सवाल नहीं..'