Hrithik Roshan on Pahalgam Attack: ऋतिक रोशन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर गुस्सा और दुख जाहिर किया है, जिसमें कम से कम 28 लोगों की जान चली गई और लगभग 60 लोग घायल हो गए. अब तक कई भारतीय फिल्म सितारों ने इस भयानक हमले की निंदा की है, जिनमें आलिया भट्ट, सलमान खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत और कई स्टार्स शामिल हैं.
पहलगाम अटैक पर ऋतिक रोशन ने किया दुख जाहिर
ऋतिक रोशन ने 22 अप्रैल को देश को हिलाकर रख देने वाले पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए शोक जाहिर किया. बॉलीवुड अभिनेता ने अपने एक्स हैंडल पर एक इमोशनल मैसेज के साथ प्रार्थनाएं भेजी हैं. ऋतिक रोशन 'दिल टूट गया' ऋतिक ने लिखा, "पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले से मैं बहुत परेशान, निराश और दुखी हूं. दिवंगत आत्माओं के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. न्याय और मानवता की भावना प्रबल हो.'
Deeply disturbed, disgusted and heartbroken with the cowardly act of Terrorism that took place in Pahalgam. My condolences to the families of the departed souls, may they rest in peace. Prays for the speedy recovery of those injured. May justice and the spirit of humanity prevail…
— Hrithik Roshan (@iHrithik) April 23, 2025
मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 28 लोगों की जान चली गई और करीब 60 लोग घायल हो गए. पीड़ितों में ज़्यादातर पर्यटक शामिल थे. हिंदू पर्यटकों के पहलगाम नरसंहार के नाम से मशहूर यह सामूहिक गोलीबारी राज्य के अनंतनाग जिले के बैसरन मैदान में हुई. भारतीय फिल्मी सितारों ने तब से ही सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और साथ ही इस भयानक हमले की निंदा भी की है.
इन स्टार्स ने हमले को लेकर किया गुस्सा जाहिर
पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने वालों में आलिया भट्ट, सलमान खान, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, कंगना रनौत के अलावा यश, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, नागार्जुन, ममूटी, कीर्ति सुरेश, पृथ्वीराज सुकुमारन और कई स्टार्स शामिल हैं. शाहरुख खान ने भी अपने एक्स हैंडल पर आतंकी हमले पर 'दुख और गुस्सा' जताया.
किंग खान ने भी किया रिएक्ट
अभिनेता ने लिखा कि उनके पास अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने देश को एकजुट होने का आह्वान करते हुए मांग की कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए.