menu-icon
India Daily

Paatal Lok 2: पालात लोक के फैंस के लिए खुशखबरी, वापस आ रहे हैं इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी, शेयर किया नया पोस्टर

Paatal Lok 2: मई 2020 में, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'पाताल लोक' ने OTT दुनिया में तहलका मचाया था. इस सीरीज का अब दूसरा सीजन भी आ रहा है, जिसका हाल ही में पोस्टर लॉन्च किया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Paatal Lok 2
Courtesy: Instagram

Paatal Lok 2: साल 2020 वह समय था जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही थी. लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद हो गए थे और सिनेमाघर बंद थे. ऐसे में, OTT प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को घर बैठे फिल्मों और सीरीज का आनंद लेने का एक नया तरीका दिया. इन प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन कंटेंट का आगमन हुआ, लेकिन अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पाताल लोक' ने दर्शकों को अपने जाल में बुरी तरह फंसा लिया था. अब इस सीरीज का दूसरा सीजन भी तैयार हो चुका है, और हाल ही में इसका नया पोस्टर रिलीज किया गया है, जिससे यह साफ हो गया है कि इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी की कहानी एक बार फिर लौटने वाली है.

'पाताल लोक' का दूसरा सीजन हुआ अनाउंस

मई 2020 में, अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'पाताल लोक' ने OTT दुनिया में तहलका मचाया था. इस सीरीज में बॉलीवुड के शानदार एक्टर जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी, गुल पनाग, नीरज काबी और कई जानी-मानी हस्तियों ने दमदार अभिनय किया था. सीरीज की कहानी और उसके किरदार इतने प्रभावशाली थे कि दर्शक हर एपिसोड के साथ जुड़ते चले गए. पाताल लोक का पहला सीजन एकदम शानदार था, और अब इसका दूसरा सीजन भी आ रहा है, जिसका हाल ही में पोस्टर लॉन्च किया गया है.

इस पोस्टर में जयदीप अहलावत के किरदार हाथी राम चौधरी के चेहरे के पास एक बड़ा चाकू दिखाया गया है, जिसपर खून भी टपकता हुआ नजर आ रहा है. यह इशारा करता है कि इस बार सीरीज और भी ज्यादा खतरनाक और रोमांचक होने वाली है. पोस्टर के साथ सोशल मीडिया पर भी फैंस ने अपना रिएक्शन दिया है, और एक ही बात कह रहे हैं – 'इंतजार अब खत्म हुआ!' पांच साल बाद, दर्शकों को अब अपने पसंदीदा सीरीज के अगले सीजन का स्वाद जल्द ही मिलने वाला है.

क्या खास बनाता है पाताल लोक को?

पाताल लोक के पहले सीजन ने अपनी दिलचस्प और थ्रिलिंग कहानी ने सभी को चौंका दिया था. इस सीरीज में सस्पेंस और ट्विस्ट की भरमार थी, जिससे दर्शक हर मोड़ पर चौंकते रहे. जयदीप अहलावत के किरदार हाथी राम चौधरी के रोल ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था. उनके अभिनय ने एक साधारण पुलिस अफसर को एक जटिल और तगड़े किरदार में बदल दिया था, जो अपने न्याय की लड़ाई में हर तरह के खतरों का सामना करता है.

दूसरे सीजन की उम्मीदें और अनुमान

अब जब दूसरे सीजन का पोस्टर सामने आया है, तो यह उम्मीद की जा रही है कि इस बार सीरीज में और भी ज्यादा ड्रामा, एक्शन और थ्रिल होगा. इंस्पेक्टर हाथी राम चौधरी के साथ-साथ दूसरे किरदारों की जद्दोजहद और उनके फैसले दर्शकों के लिए और भी ज्यादा दिलचस्प होंगे. पोस्टर से यह अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि आगामी सीजन में हिंसा और संघर्ष के नए आयाम देखने को मिलेंगे. अब दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिरकार पाताल लोक में क्या होने वाला है.