menu-icon
India Daily

'पंचायत' एक्टर आसिफ खान ने रचाई शादी, फोटो शेयर कर बेगम पर लुटाया प्यार

ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' में दामाद जी के रोल से मशहूर हुए अभिनेता आसिफ खान अब रियल लाइफ में भी दामाद जी बन गए हैं. 10 दिसंबर को, आसिफ ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा के साथ शादी के बंधन में बंध गए.

auth-image
Edited By: Priya Singh
AASIIF KHAN
Courtesy: X

ओटीटी प्लेटफॉर्म की सबसे पॉपुलर सीरीज 'पंचायत' में दामाद जी के रोल से मशहूर हुए अभिनेता आसिफ खान अब रियल लाइफ में भी दामाद जी बन गए हैं. 10 दिसंबर को, आसिफ ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड जेबा के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की, जिसमें उनका खुशहाल और प्यार भरा लुक दिखाई दे रहा है.

'पंचायत' के दामाद जी बने असल जिंदगी में दामाद

आसिफ खान ने 'पंचायत' में गणेश (दामाद जी) का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया था. शो के हर किरदार की तरह आसिफ ने भी दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई. इस किरदार के चलते उन्हें 'दामाद जी' के नाम से भी खूब पहचाना गया. अब असल जिंदगी में भी वे इसी नाम के साथ नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं.

आसिफ खान और उनकी पत्नी जेबा की शादी 10 दिसंबर को हुई. इस खुशहाल मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दोनों नए जोड़े एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में आसिफ अपनी पत्नी जेबा का माथा चूमते हुए नजर आए, जो उनके बीच गहरे प्यार को दर्शाता है. इसके बाद, शादी के बाद का पल भी बहुत खास था जब आसिफ ने अपनी पत्नी को गले लगाया.

आसिफ और जेबा की शादी ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे इस दिन का कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोनों की खुशी उनके चेहरे से झलक रही थी, और इस नए सफर की शुरुआत के लिए वे बेहद उत्साहित और आभारी हैं.

आसिफ खान की शादी ने उनके फैंस को भी खुशी दी है, और 'पंचायत' के दामाद जी को रियल लाइफ में भी दामाद जी बनने पर ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही हैं. अब देखना यह होगा कि उनकी शादी के बाद वे किस तरह के नए प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं.