नई दिल्ली: मंगलवार, 27 फरवरी को भोजपुरी सिनेमा से एक खबर आई थी कि बिहार के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास एक रोड एक्सीडेंट हुआ है जिसमें छोटू पांडे और पंचायत-2 फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी समेत 9 लोगों की भी मौत हो गई है. लेकिन अब इन खबरों पर खुद आंचल तिवारी ने एक वीडियो साझा कर बताया कि वह जिंदा हैं.
अब उनके निधन की फेक खबर को सुनकर लोग उनकी तुलना पूनम पांडे से कर रहे हैं और उनको जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने वीडियो बनाकर शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि- 'नमस्कार मेरा नाम आंचल तिवारी है, कल आप न्यूज देख रहे होंगे कि पंचायत-2 फेम एक्ट्रेस आंचल तिवारी की मृत्यु हो गई है तो मैं आपको बता दूं कि वो आंचल तिवारी कोई और हैं वो भोजपुरी एक्ट्रेस हैं.
पंचायत-2 की आंचल तिवारी यहां है आपके सामने, बिल्कुल सुरक्षित है. मैं सारे न्यूज चैनल वालों से ये कहना चाहूंगी कि आप फेक न्यूज मत फैलाएं आपकी झूठी खबर मेरे परिवार वालों और दोस्तों को परेशान कर रही हैं.'
आंचल ने आगे कहा- 'मैं आपको बता दूं कि मैं भोजपुरी एक्ट्रेस नहीं हूं. मैंने हमेशा से हिंदी फिल्में ही की हैं तो मुझे भोजपुरी से प्लीज कंपेयर मत कीजिए. साथ ही आंचल ने कहा कि लोग मुझे पूनम पांडे से तुलना कर रहे हैं कि मैंने कोई पब्लिसिटी स्टंट किया है तो ऐसा कुछ भी नहीं किया है.'
आपको बता दें कि आंचल तिवारी ने 'पंचायत सीजन 2' में प्रधानजी की बेटी की पक्की दोस्त का रोल निभाया था. लेकिन जब से इनकी मौत की खबर आई थी तब से लोग काफी हैरान थे लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद वीडियो शेयर कर बताया है कि 'मैं जिंदा हूं.'