OTT New Releases: हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और बेव सीरीज रिलीज होती हैं. कोरोना के बाद से ओटीटी का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल पर अपना वक्त बिताते हैं. 11 मार्च से लेकर 17 मार्च तक कुछ फिल्में और वेब सीरीज आएंगी जो मसाले से भरपूर होंगी. 11 मार्च को कुछ फिल्में आईं हैं और आगे भी कई आने वाली हैं. बॉलीवुड हो या हॉलीवुड अब ज्यादातर सितारों का झुकाव ओटीटी की तरफ बढ़ रहा है.
ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज होंगे ये फिल्में और सीरीज
यंग रॉयल रीजन 3: 12 मार्च को यंग रॉयल्स सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसके पिछले दो सीजन काफी पसंद किया गया.
चिकन नगेट: फिल्म चिकन नगेट 11 मार्च से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने लगी है. ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी पर बनी है जिसे एक बार देखा जा सकता है. इसकी कहानी को बीच में आप नहीं छोड़ पाएंगे.
टर्निंग प्वाइंट-द बॉम्ब एंड द कोल्ड वॉर: 12 मार्च यानी आज से आप नेटफ्लिक्स पर टर्निंग प्वाइंड-द बॉम्ब एंड द कोल्ड वॉर देख सकते हैं. ये एक डॉक्यूसीरीज है जिसे देखना काफी दिलचस्प होगा.
Girls5eva सीजन 3: नेटफ्लिकस पर इसका सीजन 3 स्ट्रीम होगा. इसमें आपको लड़कियों का एक ग्रुप देखने को मिलेगा जो अलग-अलग जर्नी पर होकर एक साथ आता है.
आर्ट ऑफ लव: नेटफ्लिक्स पर 14 मार्च से आर्ट ऑफ लव देख सकते हैं. इसमें लव स्टोरी दिखाई जाएगी.
फ्रिडा: 14 मार्च से प्राइम वीडियो पर फ्रिडा एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है. इसे आपको एक बार देखना चाहिए जिसमें कई सस्पेंस देखकर आप हैरान हो जाएंगे.
मर्डर मुबारक: ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे कलाकार नजर आएंगे.