OMG 2: सेंसर बोर्ड द्वारा लगाए गए बैन को लेकर पंकज त्रिपाठी ने कही बड़ी बात
आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद के बीच खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म OMG 2 पर रोक लगा दी है.
नई दिल्ली : आदिपुरुष को लेकर हुए विवाद के बीच खबर आ रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म OMG 2 पर रोक लगा दी है. इसको लेकर तमाम तरह की बातें सामने आ रही हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो आदिपुरुष को लेकर सेंसर बोर्ड को भी जिम्मेदार माना जा रहा था इसलिए सेंसर बोर्ड कोई भी काम सोच समझकर कर रही है.
रिलीज हो चुके है गाने और ट्रेलर
OMG 2 के सेंसर बोर्ड द्वारा बैन लगाने की खबर के दावों पर पंकज त्रिपाठी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार द्वारा अभिनीत इस फिल्म को लेकर यह बात कही जा रही है कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बैन कर दिया है. जबकि इस फिल्म का ट्रेलर और गाने लगातार रिलीज हो रहे हैं.
पंकज बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें
फिल्म ओह माय गॉड 2(OMG 2) में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले है. इस फिल्म के बैन को लेकर हो रही चर्चा पर पंकज त्रिपाठी ने अपनी बात रखी है. पंकज ने जूम टीवी से बात करते हुए कहा है कि अभी तो फिल्म के बारे में कुछ बोलने की अनुमति नहीं है. हालांकि फिल्म को लेकर लोग तरह-तरह की बात करें हैं. आप लोग इन अफवाहों पर प्लीज ध्यान न दें. जब फिल्म पर्दे पर रिलीज होगी तो सब सच्चाई सामने आ जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Sidharth-Kiara: सिद्धार्थ के घर या फिर वेकेशन ? हबी के साथ बिना मेकअप निकलीं कियारा