menu-icon
India Daily

Odia Actor Uttam Mohanty Died: नहीं रहे ओडिया एक्टर उत्तम मोहंती, 66 साल की उम्र में इस बिमारी से गई जान

ओडिया एक्टर उत्तम मोहंती के निधन से हर कोई सदमे में हैं. 66 साल के एक्टर लीवर सिरोसिस के इलाज से गुजर रहे थे और 27 फरवरी, 2025 को उनका निधन हो गया. उन्होंने 1977 में फिल्म अभिमान से अपने करियर की शुरुआत की और फिर 135 से ज्यादा ओडिया फिल्मों में काम किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Odia Actor Uttam Mohanty
Courtesy: Social Media

Odia Actor Uttam Mohanty Died: दिग्गज ओडिया एक्टर उत्तम मोहंती के निधन से हर कोई सदमे में हैं. बता दें की 66 साल के एक्टर लीवर सिरोसिस के इलाज से गुजर रहे थे और 27 फरवरी, 2025 को उनका निधन हो गया. उन्होंने 1977 में फिल्म अभिमान से अपने करियर की शुरुआत की और फिर 135 से ज्यादा ओडिया फिल्मों में काम किया. उन्होंने बंगाली फिल्में भी की थीं और केवल एक हिंदी फिल्म नया जहर में अभिनय किया था.  

भारत की पहली हिंदी फीचर फिल्म 1991 में रिलीज़ हुई नया जहर HIV/एड्स पर आधारित  थी. इस फिल्म में नवीन निश्चल, शताब्दी रॉय, फिरोज खान (महाभारत से अर्जुन) भी शामिल थे. मोहंती को उनके युवा दिनों में ओडिया सिनेमा का दिल की धड़कन कहा जाता था और उन्हें हॉलीवुड सिनेमा का लीजेंड माना जाता था.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने जताया शोक

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दिग्गज एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने लिखा, 'ओडिशा के प्रसिद्ध और जाने माने एक्टर उत्तम मोहंती के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है. उनके जाने से ओडिया कला की दुनिया में एक बहुत बड़ा शून्य पैदा हो गया है. ओडिया कला जगत में उनके अभिनय की छाप उन्हें दर्शकों के दिलों में हमेशा अमर रखेगी. उनकी अमर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, मैं उनके शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. 

एक्टर के फैंस ने जताया शोक

जैसे ही एक्टर के निधन की खबर उनके फैंस को मिली, वह भी अपने पसंदीदा एक्टर के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. उनके फैंस ने पोस्ट किया, 'हमारे बचपन और बड़े होने के सालों का एक प्यारा हिस्सा बहुत जल्दी चला गया .....उत्तम मोहंती ओम शांति ...' दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,'ओम शांति # उत्तम मोहंती ओडिया सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान ने 3 पीढ़ियों के दर्शकों के दिलों पर हमेशा के लिए छाप छोड़ी है. #ओलीवुड #ओडिशा.'

एक फैन ने लिखा, 'ओडिया सिनेमा के सुपरस्टार उत्तम मोहंती के निधन से आज हमारा दिल खाली हो गया है. उनका अभिनय और शैली हमारे दिमाग में हमेशा के लिए अंकित रहेगी. 'अभिमान' से लेकर 'दंडा बलुंगा' तक, उन्होंने 135 से अधिक फिल्मों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. ओडिशा का गौरव, ओलिवूड का राजा आज हमें छोड़कर चला गया, लेकिन उसकी रोशनी चमकती रहती है। # उत्तम मोहंती.'