menu-icon
India Daily

Odela 2 Trailer: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' का थर्रथर्राने वाला ट्रेलर रिलीज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सुपरनैचुरल थ्रिलर 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. अशोक तेजा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में खूबसूरत तमन्ना भाटिया एक दमदार किरदार में हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Odela 2 Trailer:
Courtesy: Social Media

Odela 2 Trailer: 'ओडेला 2' अपनी दमदार कास्ट और कथानक के साथ सबसे अधिक अवेटेड फिल्मों में से एक बन गई है. यह फिल्म ओडेला रेलवे स्टेशन का सीक्वल है जिसे 2022 में रिलीज़ किया गया था. अब निर्माताओं ने आज यानी 8 अप्रैल, 2025 को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. फिल्म में हेबाह पटेल भी हैं, जिन्होंने पहली फिल्म में लीड एक्टर के रूप में काम किया था और इसके निर्देशक अशोक तेजा हैं.

तमन्ना का नया किरदार शक्तिशाली और गहरा है, जो दैवीय शक्ति और शैतान के बीच लड़ती हैं, तमन्ना भाटिया को पहले कभी किसी फिल्म में 'साध्वी' की भूमिका निभाते नहीं देखा है. इसीलिए इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. ट्रेलर दर्शकों को 'ओडेला' के भूतिया शहर में ले जाता है, जहां एक बुरे इरादों वाला शख्स गांव के लोगों को काले जादू और तंत्र से परेशान करता है. यहीं पर तमन्ना भाटिया द्वारा अभिनीत शिव शक्ति प्रवेश करती है. दिव्य ऊर्जा की एक मजबूत शक्ति जो उसके बुरे कामों को खत्म करने के लिए तैयार है.

फिल्म 'ओडेला 2' का थर्रथर्राने वाला ट्रेलर रिलीज

ट्रेलर में कई अलौकिक घटनाएं शामिल हैं जो फिल्म में सामने आएंगी. बेहतरीन वीएफएक्स और डरावने सीन से भरा 'ओडेला 2' एक रोमांचक सवारी का वादा करता है जहां ईश्वरीय शक्ति का मुकाबला बुरी ताकतों से होता है. अब केवल एक सवाल रह गया है कि क्या तमन्ना बुरी ताकतों से लड़ पाएगी या नहीं?

अशोक तेजा और संपत नंदी की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म में तमन्ना भाटिया, हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं. ओडेला रेलवे स्टेशन (2022) का दूसरा भाग इसी नाम के पौराणिक गांव के बारे में है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ओडेला मल्लन्ना स्वामी अपने गांव को बुरी शक्तियों से बचाता है. यह फिल्म 17 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.