menu-icon
India Daily

Odela 2 Release Date: साध्वी बनीं तमन्ना भाटिया को देख कांप जाएगी रूह, फिल्म 'ओडेला 2' की रिलीज डेट हुई अनाउंस

तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' 17 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी. अशोक तेजा द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म अंधेरी शक्तियों के बीच की लड़ाई पर आधारित है. निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Odela 2 Release Date
Courtesy: social media

Odela 2 Release Date: तमन्ना भाटिया की फिल्म 'ओडेला 2' 17 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में रिलीज होगी. अशोक तेजा द्वारा निर्देशित यह थ्रिलर फिल्म अंधेरी शक्तियों के बीच की लड़ाई पर आधारित है. निर्माताओं ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस की है.

संपत नंदी टीमवर्क के बैनर तले डी मधु द्वारा निर्मित यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर है.एक्स पर तमन्ना भाटिया ने रिलीज की डेट के साथ एक नया पोस्टर शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "एक उपस्थिति जिसे महसूस किया जाना चाहिए. ओडेला 2, 17 अप्रैल को."

फिल्म के टीजर ने खड़े किए थे रोंगटे

'ओडेला 2' शिव शक्ति की अवधारणा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अंधेरे ताकतों से लड़ती है, जैसा कि टीजर में देखा जा सकता है. अशोक तेजा द्वारा निर्देशित 'ओडेला 2' अंधकारमय शक्तियों की दुनिया को जिंदा करती है. फिल्म के टीजर ने रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन और एक दिलचस्प टैगलाइन के साथ एक छाप छोड़ी: "जब शैतान वापस आता है, तो दिव्य भी वापस आता है."

'ओडेला 2' तमन्ना भाटिया के करियर में एक खास पल है. फिल्मों में अपने 20 साल के सफर में पहली बार वह एक साध्वी की भूमिका निभा रही हैं. यह किरदार बेहद मजबूत है और तमन्ना का अभिनय फिल्म की सबसे खास में से एक होने की उम्मीद है, क्योंकि यह उनके द्वारा पहले किए गए किसी भी किरदार से अलग है.

ये स्टार्स भी हैं शामिल

फिल्म में हेब्बा पटेल, दयानंद रेड्डी, मुरली शर्मा, शरत लोहिताश्व, श्रीकांत अयंगर और कई स्टार कलाकार भी शामिल हैं. हाल ही में तमन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में 19 साल पूरे किए हैं. 'ओडेला 2' के अलावा उनके पास जॉन अब्राहम के साथ 'वेदा' और तमिल फिल्म 'अरनमनई 4' भी है.