Nysa Devgn Bollywood Debut: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और एक्टर अजय देवगन की बेटी न्यासा बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. जहां वह सोशल मीडिया पर अपनी जिंदगी को बेहद निजी रखती हैं, वहीं उनकी सार्वजनिक उपस्थितियां सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं. बॉलीवुड के मशहूर सितारों की बेटी होने के नाते, हर कोई उनसे फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने की उम्मीद करता है. हालांकि, दो पत्ती एक्ट्रेस ने हाल ही में साझा किया कि उनकी बेटी की ऐसी कोई योजना नहीं है.
मीडिया के साथ एक बातचीत में, काजोल ने अपनी और अजय देवगन की बेटी न्यासा के जल्द ही बॉलीवुड में संभावित डेब्यू पर चर्चा की. अपनी खास मजाकिया शैली में, एक्ट्रेस ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह जल्द ही इंडस्ट्री में प्रवेश नहीं करेंगी.
अपनी बेटी के बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'बिलकुल नहीं...नहीं, मुझे लगता है...वो 22 साल की हो गई है...होने वाली है अभी...मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि अभी आने वाली है.'
इसके अलावा, उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास नए कलाकारों के लिए कोई सलाह है. इसके जवाब में, एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हर किसी से सलाह नहीं लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि अगर कोई सलाह लेने आता है, तो बहुत से लोग आकर उसे बताते हैं कि उसे क्या करना चाहिए.
एक्ट्रेस ने बताया कि बहुत से लोग उन्हें अपनी नाक, हाथ, बालों का रंग या यह-वह बदलने के लिए कहते हैं. कुछ कुछ होता है की एक्ट्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि यह व्यक्ति का व्यक्तित्व ही है जो उसे बाकी लोगों से अलग बनाता है.
काजोल अगली बार सुपरनैचुरल थ्रिलर, मां में दिखाई देंगी. विशाल फुरिया की डायरेक्टेड इस फिल्म में रोनित रॉय, खेरिन शर्मा और इंद्रनील सेनगुप्ता भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म का पहला पोस्टर कुछ दिन पहले ही जारी किया गया था. यह 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.