Nysa Devgan Birthday: बॉलीवुड के पावर कपल काजोल और अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन आज 20 अप्रैल, 2025 को अपना जन्मदिन मना रही हैं. यह खास दिन न केवल उनके जन्मदिन के लिए खास है, बल्कि उनकी गरिमा, आत्म-सम्मान और स्वतंत्रता की भावना को भी उजागर करता है, जिसके लिए उनकी मां काजोल ने बार-बार उनकी तारीफ की है. आइए, इस मौके पर न्यासा की जिंदादिली और काजोल के उनके लिए प्रेम को करीब से जानें.
न्यासा देवगन, एक स्टार किड के रूप में, हमेशा सुर्खियों में रही हैं. उनकी स्टाइल, आत्मविश्वास और सार्वजनिक जीवन में शालीनता ने उन्हें युवाओं के बीच काफी पॉपुलर बनाया है. एक पुराने इंटरव्यू में काजोल ने अपनी बेटी की इस खूबी पर प्रकाश डाला और कहा, 'बेशक मुझे उन पर गर्व है. मुझे यह बात पसंद है कि वह जहां भी जाती है, गरिमा के साथ व्यवहार करती है..
काजोल ने न्यासा की स्वतंत्र सोच और जिंदगी को अपने तरीके से जीने की चाहत की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मैं बस इतना कह सकती हूं कि वह 19 साल की है और मजे कर रही है. उसे वह करने का अधिकार है जो वह करना चाहती है और मैं हमेशा उसका साथ दूंगी. यह बयान न केवल मां-बेटी के गहरे रिश्ते को दर्शाता है, बल्कि न्यासा की आत्मनिर्भरता को भी रेखांकित करता है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने न्यासा के बॉलीवुड में डेब्यू की अटकलों पर विराम लगाया. उन्होंने साफ किया कि न्यासा अभी फिल्मी दुनिया में कदम रखने के मूड में नहीं हैं. काजोल ने हंसते हुए कहा, 'बिल्कुल नहीं...नहीं, मुझे लगता है...वो 22 साल की हो गई है...होने वाली है अभी...मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि अभी नहीं आने वाली है..
यह बयान न्यासा की परिपक्वता और अपने करियर के लिए एक साफ सोच को दर्शाता है. काजोल ने यह भी बताया कि न्यासा किसी भी सामाजिक दबाव या इंडस्ट्री के रुझानों से प्रभावित हुए बिना अपनी राह चुनती हैं.
जहां न्यासा अपनी जिंदगी के फैसले ले रही हैं, वहीं काजोल भी अपने करियर में नई ऊंचाइयों को छू रही हैं. उनकी आगामी सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म मां 27 जून, 2025 को रिलीज होने के लिए तैयार है. विशाल फुरिया की डायरेक्टेड इस फिल्म में रोनित रॉय, खेरिन शर्मा और इंद्रनील सेनगुप्ता जैसे सितारे भी नजर आएंगे. काजोल के फैंस इस रोमांचक प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.