Neena gupta: दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी पोती मतारा के साथ अपने प्यारे रिश्ते के बारे में बताया और कहा कि उन्हें उसके साथ दादी जैसा महसूस नहीं होता है. इसके बजाय, उन्हें अपने नाम से पुकारा जाना पसंद है.
ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे दादी जैसा महसूस नहीं होता. वास्तव में, मैंने छोटी बच्ची से कहा है कि वह मुझे नानी न कहे, बल्कि मुझे नीना कहे." 12 अक्टूबर को नीना की बेटी मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा ने एक सांझे इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ अपनी बच्ची के जन्म की घोषणा की थी. मसाबा ने अपनी बच्ची के छोटे पैरों की एक मनमोहक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की.
मतारा के जन्म पर किया था प्यारा पोस्ट
उन्होंने नीले रंग के बैकग्राउंड पर सफेद कमल और चांद की तस्वीर भी पोस्ट की, जिस पर उनकी घोषणा लिखी हुई थी। पोस्ट में लिखा था: "हमारी बहुत ही खास छोटी बच्ची एक बहुत ही खास दिन पर आई. 11.10.2024. मसाबा और सत्यदीप."
अपनी आने वाली फिल्म हिंदी-विंदी पर बोलीं नीना
आगामी फिल्म हिंदी-विंदी में दादी की भूमिका निभा रहीं 'बधाई हो' अभिनेत्री ने अपनी भूमिका के बारे में बताया, "फिल्म में मैं एक बहुत ही स्मार्ट दादी की भूमिका निभा रही हूं, जो भारत में एक संगीत शिक्षिका हैं."
हिंदी-विंदी का निर्माण निर्देशक अली सईद, लेखक जय शर्मा और निर्माता अनिकेत देशकर, अनिल शर्मा और सनी शाह सहित फिल्म निर्माताओं ने किया है। फिल्म में 'द आर्चीज' फेम मिहिर आहूजा और ऑस्ट्रेलियाई गायक गाय सेबेस्टियन भी हैं.