Hera Pheri 3: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से बाबूराव गणपतिराव आपटे के किरदार को अमर बना दिया. परेश रावल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में हेरा फेरी 3 और कार्तिक आर्यन के फिल्म से बाहर होने को लेकर बड़ा खुलासा किया.
उन्होंने यह भी बताया कि "फिर हेरा फेरी" को लेकर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी और फिल्म में आई कमियों पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने आगे बताया कि अब हेरा फेरी 3 की कहानी पूरी तरह बदल गई है. इसी वजह से कार्तिक आर्यन अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
कार्तिक आर्यन को किया गया था साइन, अब फिल्म का हिस्सा नहीं
सिद्धार्थ कानन के साथ बातचीत के दौरान परेश रावल ने पुष्टि की कि कार्तिक आर्यन को पहले हेरा फेरी 3 के लिए साइन किया गया था. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अक्षय कुमार के किरदार राजू को निभाने वाले थे, तो उन्होंने स्पष्ट किया, "उस समय कहानी अलग थी. इसे लोग राजू समझकर ले आए थे, लेकिन यह एक पूरी तरह अलग किरदार था. मैं यह इसलिए जानता हूं क्योंकि मैंने भी उस वक्त पूरी कहानी नहीं सुनी थी." उन्होंने आगे बताया कि अब हेरा फेरी 3 की कहानी पूरी तरह बदल गई है. इसी वजह से कार्तिक आर्यन अब फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.
'फिर हेरा फेरी' को लेकर परेश रावल की नाराजगी
जब परेश रावल से पूछा गया कि क्या उन्होंने फिर हेरा फेरी में अति आत्मविश्वास दिखाया, तो उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा, "मैं नहीं, बल्कि बाकी सभी लोग खुद को लेकर अति आत्मविश्वासी हो गए थे. फिल्म ने अपनी मासूमियत खो दी. माफ कीजिए, लेकिन यह फिल्म बार-बार नहीं बनाई जाती. मैंने निर्देशक नीरज वोरा से कहा था कि इसमें ज्यादा दिखावटी चीजें मत डालो. पहली फिल्म की जो सादगी थी, वही बनाए रखो. अगर ज्यादा भरोगे, तो मामला बिगड़ जाएगा." उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ लोगों को हंसाने के लिए फूहड़ता दिखाना सही नहीं है. "लोग तो हर चीज़ पर हंसते हैं, अगर कोई नंगा दौड़ता दिखे, तो उस पर भी हंसेंगे। लेकिन हमें नंगा नहीं दौड़ना है। हमें एक संतुलन बनाए रखना चाहिए."
बाबूराव का किरदार 500 करोड़ की साख रखता है
अपने आइकॉनिक कैरेक्टर बाबूराव गणपतिराव आपटे को लेकर परेश रावल ने कहा कि इस किरदार की अपार लोकप्रियता है और इसकी सही ढंग से पेशकश की जाए, तो यह 500 करोड़ रुपये की फिल्म बना सकता है. "अगर आप सिर्फ चुटकुले बदलकर कहानी को नए ढंग से पेश करेंगे, तो इसका कोई मतलब नहीं है. दर्शक अब बाबूराव को एक नए सफर पर जाते देखना चाहते हैं, न कि उसी पुराने सेटअप में नए जोक्स डालकर दोबारा परोसना."
फिल्मी जगत में हलचल, फैंस की नजरें 'हेरा फेरी 3' पर
हेरा फेरी 3 को लेकर लगातार चर्चा बनी हुई है. फैंस इस फिल्म के अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, कार्तिक आर्यन के बाहर होने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि अब फिल्म में किन कलाकारों को शामिल किया जाता है और इसकी कहानी किस दिशा में आगे बढ़ती है.