Nitin Gadkari Biopic: भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हाईवे मैन ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. गडकरी को देश भर में हाईवे और एक्सप्रेस-वे बढ़ाने का श्रेय दिया जाता है. गडकरी की कहानी अब जल्द ही बड़े पर्दे पर आने वाली है. उनके जीवन पर बनी फिल्म की रिलीज की तारीख सामने आ गई है.
नितिन गडकरी के जीवन पर बने फिल्म 'गडकरी' का एक पोस्टर सामने आया है. इस फिल्म के निर्देशक अनुराग राजन भुसारी हैं और अक्षय देशमुख इस फिल्म के निर्माता हैं. इस फिल्म के पोस्टर में एक शख्स हाईवे पर खड़ा दिख रहा है जिसका पोस्चर नितिन गडकरी जैसा दिखता है. रिपोर्ट्स के अनुसार हाईवे पर खड़ा शख्स मराठी एक्टर राहुल चोपड़ा है जो नितिन गडकरी का किरदार निभा रहे हैं.
नितिन गडकरी के जीवन पर बने इस फिल्म को दर्शकों के लिए 27 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा. गडकरी फिल्म को लेकर डायरेक्टर अनुराग भुसारी कहते हैं कि राजनीति में नितिन गडकरी का करियर बहुत बेहतरीन है. विद्वान, प्रभावी स्पीकर, कठोर, बड़े विचारों वाले नेता, सड़क सुधार के प्रवर्तक. लोग उनकी पर्सनैलिटी के हर पहलू को जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: खराब हुई दिल्ली की हवा, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
समाज कल्याण के लिए जुनूनी इस नेता के राजनीतिक सफर को बहुत से लोग जानते हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी और यंग एज भी उतना ही दिलचस्प है. ऐसे नेता के जीवन को इस फिल्म के जरिए दर्शकों के सामने पेश करने की कोशिश की गई है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.
इस फिल्म में नितिन गडकरी का संघर्ष, जनसंघ से लेकर बीजेपी तक की यात्रा, संघ स्वयंसेवक के तौर पर योगदान और उनकी राजनीतिक यात्रा को फिल्म के माध्यम से दिखाया जाएगा. आपको बताते चलें, इससे पहले पीएम मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्में प्रदर्शित हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: Today Top News: सीएम योगी आदित्यनाथ केदारनाथ धाम में करेंगे दर्शन-पूजन, कांग्रेस में शामिल होंगे इमरान मसूद