Nita Ambani Saree: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी जल्द राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों 12 जुलाई को शादी करने वाले है. इससे पहले इनके ममेरू की रस्म रखी गई जिसको काफी धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. अब इस बीच नीता अंबानी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी है. इनकी साड़ी काफी खास और अनोखी है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों?
नीता अंबानी की साड़ी 'टॉक ऑफ दी टाउन' बनी हुई है. जब से ममेरू समारोह की तस्वीरें आई है तब से हर कोई अनंत अंबानी की मां की साड़ी की बात कर रहा है. दरअसल, इनकी साड़ी पर लिखे मंत्रों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. रेड कलर की साड़ी जिसके पल्लू पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ है.
#BREAKING: Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani and his wife Nita Ambani organised a mass wedding of the underprivileged prior to the wedding celebrations of Anant Ambani and Radhika Merchant. #MukeshAmbani #NitaAmbani #Reliance #RelianceIndustries
— Beats in Brief (@beatsinbrief) July 2, 2024
🎥:ANI pic.twitter.com/iuM2o4aSNK
इस साड़ी में Nita Ambani को देख हर किसी की निगाहें उनसे हट ही नहीं रही हैं. बिजनेसमैन की पत्नी इस दौरान किसी दुल्हन से कम नहीं लगीं. रेड कलर की रेशमी साड़ी और बालों में गजरा उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. साड़ी में गोल्डन कलर से खास कढ़ाई की गई है.
इस साड़ी के साथ नीता अंबानी ने ज्वैलरी कैरी की है साथ ही हाथों में एक पोटली ली है जो कि लोगों का ध्यान खींच रही है क्योंकि इस पोटली बैग पर भगवान श्रीकृष्ण और कामधेनू गाय की डिजाइन बनाई गई है. रेड कलर के साथ उनकी ये पोटली काफी अच्छी लग रही है.
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के पहले कई रस्में हो चुकी है. प्री वेडिंग से लेकर ममेरू की रस्म तक सब कुछ मुकेश अंबानी ने किया. इसके अलावा, मुकेश अंबानी ने समूह विवाह भी करवाया.