Delhi Assembly Elections 2025
India Daily

ममेरू की रस्म में नीता अंबानी के आउटफिट ने खींचा सबका ध्यान, जानें साड़ी में क्या लिखा है खास

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी जल्द राधिका मर्चेंट की शादी के पहले कई सारी रस्में हुई जिसमें से एक ममेरू की रस्म रखी है. इस दौरान नीता अंबानी की साड़ी काफी चर्चा में है क्योंकि उनकी साड़ी में कुछ खास प्रिंटेड है तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.

auth-image
Edited By: India Daily Live
nita ambani saree
Courtesy: Social Media
फॉलो करें:

Nita Ambani Saree: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के लाडले बेटे अनंत अंबानी जल्द राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों 12 जुलाई को शादी करने वाले है. इससे पहले इनके ममेरू की रस्म रखी गई जिसको काफी धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. अब इस बीच नीता अंबानी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उन्होंने रेड कलर की साड़ी पहनी है. इनकी साड़ी काफी खास और अनोखी है. आइए जानते हैं ऐसा क्यों?

नीता अंबानी की साड़ी 'टॉक ऑफ दी टाउन' बनी हुई है. जब से ममेरू समारोह की तस्वीरें आई है तब से हर कोई अनंत अंबानी की मां की साड़ी की बात कर रहा है. दरअसल, इनकी साड़ी पर लिखे मंत्रों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. रेड कलर की साड़ी जिसके पल्लू पर गायत्री मंत्र लिखा हुआ है.

क्या है नीता अंबानी की साड़ी में खास

इस साड़ी में Nita Ambani को देख हर किसी की निगाहें उनसे हट ही नहीं रही हैं. बिजनेसमैन की पत्नी इस दौरान किसी दुल्हन से कम नहीं लगीं. रेड कलर की रेशमी साड़ी और बालों में गजरा उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है. साड़ी में गोल्डन कलर से खास कढ़ाई की गई है. 

इस साड़ी के साथ नीता अंबानी ने ज्वैलरी कैरी की है साथ ही हाथों में एक पोटली ली है जो कि लोगों का ध्यान खींच रही है क्योंकि इस पोटली बैग पर भगवान श्रीकृष्ण और कामधेनू गाय की डिजाइन बनाई गई है. रेड कलर के साथ उनकी ये पोटली काफी अच्छी लग रही है. 

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के पहले कई रस्में हो चुकी है. प्री वेडिंग से लेकर ममेरू की रस्म तक सब कुछ मुकेश अंबानी ने किया. इसके अलावा, मुकेश अंबानी ने समूह विवाह भी करवाया.