menu-icon
India Daily

Nisha Rawal Slams Trolls: बेटे के साथ वीडियो पर ट्रोल करने वालों को निशा रावल ने लिया आड़े हाथ, खड़े-खड़े लगा दी क्लास

Nisha Rawal Slams Trolls: टीवी एक्ट्रेस निशा रावल और उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें पपराजी के लिए पोज देते समय उनका बेटा उनके सीने को छूता हुआ दिखाई दे रहा था. अब एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Nisha Rawal Slams Trolls
Courtesy: Social Media

Nisha Rawal Slams Trolls: टेलीविजन एक्ट्रेस निशा रावल ने अपने 7 साल के बेटे कविश के वायरल वीडियो को लेकर ट्रोल्स को आड़े हाथों लिया है. एक्ट्रेस और उनके बेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुंबई में एक कार्यक्रम में पपराजी के लिए पोज देते समय उनका बेटा उनके सीने को छूता हुआ दिखाई दे रहा था. रविवार शाम को, मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स की निंदा करते हुए कहा कि इस पल को निशाना बनाने वालों को खुद पर शर्म आनी चाहिए.

एक्ट्रेस हाल ही में मुंबई में एक फैशन शो कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां उनसे वायरल वीडियो पर उनके रिएक्शन के बारे में पूछा गया. मीडिया के साथ बातचीत करते हुए निशा ने कहा, 'शर्म आनी चाहिए उन लोगों को जो एक मां-बेटे के रिश्ते को उस नजरिए से देखते हैं. ये खोट उनके मन में है, इसलिए इस पर और कोई टिप्पणी नहीं. उस बारे में क्या ही बोल सकते हैं?'

निशा रावल ने ट्रोलर्स को लिया आड़े हाथ

इससे पहले 2021 में, एक्ट्रेस ने अपने एक्स पूर्व पति करण मेहरा पर घरेलू दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था. उन्होंने मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि बहस के दौरान करण ने उन्हें दीवार पर धक्का दिया और उनके सिर पर चोट लग गई. निशा ने यह भी दावा किया कि मेहरा का चंडीगढ़ में शूटिंग के दौरान दिल्ली की एक लड़की के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. 

इस जोड़े ने 2012 में शादी की और 2017 में एक बेटे कविश का स्वागत किया. 

निशा रावल का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो, निशा रावल मुख्य रूप से एक टेलीविजन एक्ट्रेस हैं जो अलग अलग हिंदी टीवी शो में काम करती हैं. तलाक के बाद, उन्होंने कुछ समय तक काम नहीं किया, लेकिन अब वह फिर से काम कर रही हैं और अपने बेटे की परवरिश भी कर रही हैं. निशा को आखिरी बार 2022 के रियलिटी शो लॉक अप: बदमाश जेल, अत्याचारी खेल! में देखा गया था.