menu-icon
India Daily

अभिषेक बच्चन के साथ चल रहा है अफेयर? रिलेशनशिप अफवाहों पर निम्रत कौर ने बताया सच

Nimrat Kaur: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जिंदगी में पिछले काफी समय से कुछ गड़बड़ चल रही है जिसका जिम्मेदार उनके फैंस निम्रत कौर को समझ रहे हैं. लोग दावा कर रहे हैं कि निम्रत कौर का अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर चल रहा है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Nimrat Kaur
Courtesy: Instagram

Nimrat Kaur: निम्रत कौर को अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की जिंदगी में पिछले काफी समय से जबरदस्ती घसीटा जा रहा है. उन्हें न केवल घसीटा जा रहा है, बल्कि लोग दावा कर रहे हैं कि उनका अभिषेक बच्चन के साथ अफेयर चल रहा है. जबकि यह उनके पुराने वीडियो पर महज अटकलें हैं, इन विवादों में शामिल लोगों ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. हालांकि, निम्रत ने अभिषेक बच्चन के साथ रिलेशनशिप अफवाहों के इन चौंकाने वाले दावों के बीच अपने सिंगल स्टेटस को शेयर किया है.

अभिषेक के साथ रिलेशनशिप अफवाहों पर निम्रत कौर

हाल ही में, निम्रत को फिल्म सिटाडेल हनी बनी की स्क्रीनिंग में देखा गया. मीडिया इंटरेक्शन के दौरान एक्ट्रेस से कई चीजों के बारे में सवाल किए गए. हालांकि, जूम के साथ बातचीत में, निम्रत ने अपने सिंगल स्टेटस के बारे में बात की. यह सब तब हुआ जब शो के होस्ट ने निम्रत से पूछा कि उन्होंने सिंगलडम पर लंबी बातचीत कैसे की, और उसने सिर हिलाया. लेकिन वीडियो को उस मोड़ पर काट दिया गया जब निम्रत सिंगल वुमेन को ट्रेवल टिप्स दे रही थी. 

ट्रेलर्स ने साधा निशाना

निम्रत ट्रोलर्स का निशाना बनीं, जिन्होंने उन्हें शादीशुदा व्यक्ति अभिषेक बच्चन के साथ रिलेशनशिप में होने और ऐश्वर्या राय की जिंदगी बर्बाद करने के लिए लगातार ट्रोल किया. हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है, लेकिन लोग अभी भी एक्ट्रेस को कोस रहे हैं, जिन्होंने अभिषेक के साथ फिल्म दसवीं में काम किया था.

स्थिति की गर्मी को देखते हुए, कुछ नेटिजन्स निम्रत के समर्थन में सामने आए और बताया कि कैसे लोग उनकी चुप्पी का फायदा उठा रहे हैं. एक व्यक्ति ने खुलासा किया कि कैसे निम्रत को बिना किसी गलती के बेवजह ट्रोल किया जा रहा है. अगर कोई उनके IG कमेंट सेक्शन में जाएगा, तो वह देखेगा कि उनका पूरा फीड भद्दे कमेंट्स से भरा हुआ है.