पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर और क्रिकेटर साइम आयूब के बीच रिश्ते की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लेकर हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें इनकी नजदीकी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वीडियो ने मचाई हलचल.
वीडियो में हानिया आमिर और साइम आयूब के बीच की बातचीत और उनकी नजदीकी को कैद किया गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों के बीच किसी खास रिश्ते की शुरुआत हो चुकी है. वीडियो में दोनों हंसी-खुशी नजर आते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. इसके बाद से ही लोग यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या ये दोनों किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं.
Saim ayub is MashAllah such an adorable kid! 😍
Look how elegantly he maintained his composure in front of Hania Amir.. even Hania was looking in Awe of Saim ayub! pic.twitter.com/10wV70KJes
— Tahir (@rajatahir27) February 10, 2025
इस वायरल वीडियो के बाद हानिया आमिर और साइम आयूब की केमिस्ट्री के बारे में काफी चर्चा हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. हालांकि, अभी तक हानिया या साइम की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर हलचल मची हुई है. लोग दोनों की तस्वीरों और वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इस पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं.
इससे पहले भी हानिया आमिर और साइम आयूब के बारे में अफवाहें सामने आई थीं, लेकिन तब दोनों ने इसे महज दोस्ती ही बताया था. अब वायरल वीडियो के बाद इस रिश्ते को लेकर फिर से अटकलें लगने लगी हैं. फिलहाल, हानिया और साइम ने इन अफवाहों पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और तस्वीरों ने फैंस के बीच एक नई चर्चा छेड़ दी है.