menu-icon
India Daily

Hania Aamir और क्रिकेटर साइम आयूब के रिश्ते की प्यार की अफवाहें, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हमेशा अपने अभिनय और निजी जिंदगी से जुड़े मामलों के कारण मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बार हानिया का नाम एक युवा क्रिकेटर साइम आयूब के साथ जुड़ने की वजह से चर्चा में है. सोशल मीडिया पर यह खबरें तेजी से फैल रही हैं कि हानिया और साइम आयूब एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, हालांकि इन खबरों की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
hania amir relationship
Courtesy: pinterest

पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर और क्रिकेटर साइम आयूब के बीच रिश्ते की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. दोनों के बीच की केमिस्ट्री को लेकर हाल ही में एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें इनकी नजदीकी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. वीडियो ने मचाई हलचल.

वीडियो में हानिया आमिर और साइम आयूब के बीच की बातचीत और उनकी नजदीकी को कैद किया गया है. सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या दोनों के बीच किसी खास रिश्ते की शुरुआत हो चुकी है. वीडियो में दोनों हंसी-खुशी नजर आते हैं और एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. इसके बाद से ही लोग यह अंदाजा लगाने लगे हैं कि क्या ये दोनों किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर रहे हैं.

हानिया और साइम की केमिस्ट्री पर चर्चा:

इस वायरल वीडियो के बाद हानिया आमिर और साइम आयूब की केमिस्ट्री के बारे में काफी चर्चा हो रही है. लोग सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और यह जानने के लिए बेताब हैं कि क्या दोनों के बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ है. हालांकि, अभी तक हानिया या साइम की ओर से इस वायरल वीडियो पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर हलचल मची हुई है. लोग दोनों की तस्वीरों और वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और इस पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. 

अतीत में भी रही हैं खबरें:

इससे पहले भी हानिया आमिर और साइम आयूब के बारे में अफवाहें सामने आई थीं, लेकिन तब दोनों ने इसे महज दोस्ती ही बताया था. अब वायरल वीडियो के बाद इस रिश्ते को लेकर फिर से अटकलें लगने लगी हैं. फिलहाल, हानिया और साइम ने इन अफवाहों पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और तस्वीरों ने फैंस के बीच एक नई चर्चा छेड़ दी है.