Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में बांद्रा पुलिस को फोरेंसिक जांच में बड़ी सफलता मिली है. फोरेंसिक टेस्ट ने बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद शरीफुल इस्लाम के खिलाफ सबूत जुटा लिए हैं. पुलिस ने एक आरोपपत्र दाखिल किया है, जिसमें फिंगरप्रिंट ब्यूरो की रिपोर्ट शामिल है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सैफ की बिल्डिंग की आठवीं मंजिल की सीढ़ी के दरवाजे पर मिला हथेली का निशान शरीफुल इस्लाम के बाएं हाथ की हथेली से मेल खाता है.
फिंगरप्रिंट ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार, अपराध स्थल से एक जमा किए गए तीन चांस प्रिंट में से एक हथेली का निशान शरीफुल इस्लाम की बाईं हथेली से पूरी तरह मेल खाता है. यह निशान बांद्रा के सतगुरु शरण बिल्डिंग की आठवीं मंजिल की सीढ़ी पर एक लकड़ी के दरवाजे पर पाया गया, जहां यह घटना हुई थी.
रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया है, 'तीन मिले प्रिंट में से, बांद्रा पुलिस स्टेशन सीआर. संख्या 85/2025 में संबंधित लकड़ी के दरवाजे पर मिला हथेली का निशान शरीफुल इस्लाम सज्जाद (गिरफ्तार) की हथेली छाप पर्ची पर बाएं हाथ के हथेली के निशान वाले हिस्से के समान है.'
जांच के दौरान नौवीं मंजिल की सीढ़ी के दरवाजे पर मिले दूसरे दो प्रिंट्स में कुछ साफ जानकारी नहीं मिली है, जिसके कारण उन्हें तुलना के लिए सही नहीं माना गया है. इसके अलावा, सैफ अली खान के घर के अंदर से मिले प्रिंट्स—जिनमें बाथरूम का दरवाजा, संगमरमर की सतह, बेडरूम का दरवाजा और अलमारी शामिल हैं भी साफ नहीं है.
जांच में शामिल एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आठवीं मंजिल पर पाया गया हथेली का निशान संभवतः तब छोड़ा गया था जब इस्लाम ने जोर से दरवाजा धक्का दिया था.' उन्होंने आगे कहा, 'वह पहली मंजिल से ग्यारहवीं मंजिल तक चढ़ा और डकैती के इरादे से अन्य फ्लैटों के दरवाजे खोलने की कोशिश कर रहा था. आठवीं मंजिल के दरवाजे पर मजबूत पकड़ ने एक उपयोगी प्रिंट छोड़ा.'