IPL 2025

बवाल के बाद नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफॉर्म से हटाई नयनतारा की 'Annapoorani', फिल्म में भगवान राम को बताया गया था मांसाहारी

शिवसेना नेता रमेश सोलंकी के इस मामले में एक FIR दर्ज कराए जाने के बाद नेटफ्लिक्स ने यह कदम उठाया है. अपनी शिकायत में उन्होंने फिल्म पर हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था.

Bollywood News: नयनतारा की हालिया रिलीज फिल्म अन्नपूर्णी: द गॉडेस ऑफ फूड 'Annapoorani: The Goddess of Food' के विवादों में फंसने के बाद उसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से हटा दिया गया. फिल्म पर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है.

शिवसेना नेता ने की थी FIR

शिवसेना नेता रमेश सोलंकी के इस मामले में एक FIR दर्ज कराए जाने के बाद नेटफ्लिक्स ने यह कदम उठाया है. अपनी शिकायत में उन्होंने फिल्म पर हिंदू समुदाय की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया था.

किस बात को लेकर हुआ बवाल
दरअसल, फिल्म में नयनतारा ने अन्नपूरर्णी का किरदार निभाया है, जो एक शेफ बनना चाहती है और अपनी इस यात्रा में उसे काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. वह एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी है लेकिन शेफ होने के नाते उसे मीट खाना और पकाना पड़ता है.

फिल्म के इस सीन को लेकर हुआ बवाल

अपनी शिकायत में सोलंकी ने कहा है कि फिल्म में कुछ एंटी-हिंदू सीन दिखाए गए हैं, फिल्म के एक दृश्य में भगवान राम के मीट खाने वाला बताया गया है.

उन्होंने अपनी शिकायत में फिल्म को रिलीज करने की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया. सोलंकी ने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी दुनिया में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जश्न मनाया जा रहा तब नेटफ्लिक्स पर एंटी हिंदू कंटेंट दिखाने वाली फिल्म रिलीज की गई, जिसे जी स्टूडियोज, नाद स्टूडियोज और ट्राइडेंट आर्ट्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

यूजर्स बोले- अब कट्टरपंथियों का देश बन चुका है भारत
इस पूरे मामले पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस पूरे मामले पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'नेटफ्लिक्स ने नयनतारा की फिल्म को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया. इसके अलावा मेकर्स को भावनाएं आहत करने के लिए वीएचपी से माफी भी मांगनी पड़ी. मामला केवल इतना ता कि नयनतारा फिल्म में एक हिंदू परिवार से संबंध रखती हैं लेकिन बावजूद इसके वह मीट को पकाती और खाती हैं और एक मुस्लिम किरदार से दोस्ती कर लेती हैं. बस. भारत अब आधिकारिक रूप से कट्टरपंथियों का देश बन चुका है.'