नेपाल में हिंदू राष्ट्र को लेकर हो रही हिंसा के बीच मनीषा कोइराला का पुराना वीडियो क्यों हुआ वायरल?

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला एक बार फिर चर्चा में आ गई है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नेपाल की हिंदू राष्ट्र स्थिति पर खुलकर अपनी राय रख रही हैं. बता दें कि यह वीडियो साल 2022 नवंबर का है.

social media

Manisha Koirala Old Video Viral: फिल्म 'सौदागर' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मनीषा कोइराला एक बार फिर चर्चा में आ गई है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नेपाल की हिंदू राष्ट्र स्थिति पर खुलकर अपनी राय रख रही हैं. बता दें कि यह वीडियो साल 2022 नवंबर का है.

मनीषा कोइराला का पुराना वीडियो क्यों हुआ वायरल?

एक्ट्रेस का एक पुराने इंटरव्यू में नेपाल के हिंदू राष्ट्र पर बोलते हुए एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना गया, 'नेपाल जब हिंदू राष्ट्र था तब बहुत समृद्ध था. वह हमारी सबसे अच्छी पहचान थी. हम दुनिया के एकमात्र हिंदू राष्ट्र थे. इसे क्यों हटा दिया गया?' 

उन्होंने आगे कहा, 'हम एक शांतिपूर्ण हिंदू राष्ट्र थे. कभी-कभी मुझे लगता है कि यह सब एक साजिश थी. हमारे देश में धर्म को लेकर कभी भी लड़ाई नहीं हुई है. एक्ट्रेस की इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रह हैं. 

लोगों ने यूं किया रिएक्ट

एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'डीप स्टेट और यहां तक ​​कि इस्लामिक दुनिया कभी नहीं चाहती कि हिंदू पहचान ईसाई पहचान के बराबर हो. वे तब डर जाते हैं जब हिंदू पश्चिम की तारीफ करने के बजाय अपने अतीत का महिमामंडन करने लगते हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मनीषा कोइराला वह सच बोलती हैं जिसे कई लोग कहने में झिझकते हैं.' हालांकि मनीषा कोइराला की बात से कई लोग सहमत नहीं थे. एक ने सवाल किया, 'नेपाल के हिंदू राष्ट्र होने से मनीषा कोइराला अचानक क्यों परेशान हो गई हैं? अगर नेपाल हिंदू देश के रूप में इतना समृद्ध था, तो वह अपना करियर बनाने के लिए भारत क्यों आई, जबकि भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है?'