menu-icon
India Daily

'दुश्मन बन गए थे...', नील नितिन मुकेश के गोरे रंग से जलती थी कैटरीना कैफ? एक्टर ने फिल्म ‘न्यूयॉर्क’ के सेट से उठाया पर्दा

Neil Nitin Mukesh and Katrina Kaif: नील नितिन मुकेश और कैटरीना कैफ ने 2009 की फिल्म न्यूयॉर्क में स्क्रीन शेयर की थी और जहां उनके ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी. हालांकि दोनों की ऑफ-स्क्रीन शुरुआत खराब रही.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Neil Nitin Mukesh and Katrina Kaif
Courtesy: Social Media

Neil Nitin Mukesh and Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश और एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने 2009 की फिल्म न्यूयॉर्क में स्क्रीन शेयर की थी और जहां उनके ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी. हालांकि दोनों की ऑफ-स्क्रीन शुरुआत खराब रही. नील ने खुलासा किया कि शूटिंग के शुरुआती दिनों में वे खूब झगड़ते थे और कैटरीना को उनके रंग और अभिनय के तरीके से परेशानी थी.

मीडिया के साथ अपनी हालिया बातचीत के दौरान, नील ने खुलासा किया, 'पहली बार जब हम मिले, तो हम दोस्त नहीं बने, दुश्मन बन गए थे. यह हमारा साथ में पहला सीन था और हम बस झगड़ रहे थे.'

कैसा था नील और कैटरीना का शुरुआती रिश्ता

अपनी बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा, 'वह मुझे बीच में ही रोकती रही और मैं पूछता रहा कि समस्या क्या है. फिर मुझे पता चला कि मेरे रंग से कुछ समस्या थी. फिर उसे इस बात से समस्या थी कि मैं अपना किरदार कैसे निभा रहा हूं. वह ऐसा करती रही और मैं गुस्सा होता रहा क्योंकि मैं जॉनी गद्दार जैसी इंटेंस फिल्म में काम करने के बाद सेट पर आ रहा था.' 

'मैंने एक्टिंग की पढ़ाई की है और मैं अपनी भाषा जानता हूं. मैं कड़ी मेहनत कर रहा था और अपना बेस्ट प्रदर्शन कर रहा था. वह एक बड़ी स्टार है और उस समय भी वह मुझसे बड़ी थी, इसलिए मैं सोचता रहा कि मैं क्या गलत कर रहा हूं?'.

न्यूयॉर्क में एक साथ दिखे नील और कैटरीना

नील ने फिर बताया कि एक दिन कटरीना ने एक शॉट के बाद उसे डांटा था, जिसके बाद वह उससे भिड़ गया था. तब उसने कहा कि वह गुस्सा नहीं थी बल्कि घबराई हुई थी क्योंकि वह न्यूयॉर्क से पहले केवल कॉमेडी फिल्मों का हिस्सा रही थी.

इस खुलासे के बाद, नील और कटरीना ने अपने मतभेदों को सुलझा लिया और उसके बाद से सेट पर दोनों के लिए सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. न्यूयॉर्क को कबीर खान ने डायरेक्ट किया था और यह फिल्म अमेरिका में हुए 9/11 हमले के बैकग्राउंड पर आधारित थी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम और इरफान खान भी अहम किरदारों में थे.