menu-icon
India Daily

कॉन्सर्ट में लेट आने पर नेहा कक्कड़ स्टेज पर लगीं रोने, ट्रोल हुईं सिंगर तो भाई टोनी ने किया सपोर्ट, जानें क्या बोले?

नेहा कक्कड़ को मेलबर्न कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनके भाई और सिंगर टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Neha Kakkar Melbourne show
Courtesy: social media

Neha Kakkar Melbourne Show: सिंगर नेहा कक्कड़ हाल ही में विवादों में घिर गई हैं, जब उनके मेलबर्न कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ. सिंगर को इवेंट में तीन घंटे देरी से पहुंचने के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिससे दर्शक निराश हो गए. इसके बाद निराश फैंस ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई, कुछ तो गुस्सा होकर “वापस जाओ!” भी बोलने लगे. स्थिति को देखते हुए नेहा मंच पर ही रो पड़ीं और अपने फैंस से ईमानदारी से माफी मांगने लगी. हंगामे के बीच उनके भाई सिंगर टोनी कक्कड़ ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की, जिसने अब सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

टोनी कक्कड़ की क्रिप्टिक पोस्ट

टोनी कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस और फ़ॉलोअर्स के साथ एक स्टोरी शेयर की. जिसमें सवाल किया गया कि जब किसी को उचित व्यवस्था के बिना किसी शहर में इनवाट किया जाता है, तो इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट की बुकिंग. अब कल्पना कीजिए कि आप पहुंचते हैं और पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है।. एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं है, कोई होटल नहीं है और कोई टिकट नहीं है. उस स्थिति में किसे दोषी ठहराया जाए?"

क्या टोनी कक्कड़ ने नेहा कक्कड़ का सपोर्ट किया?

हालांकि टोनी ने कहा कि उनका पोस्ट किसी खास व्यक्ति के लिए नहीं था, लेकिन प्रशंसकों ने इसे नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद से जोड़ दिया. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि वह इस दुर्घटना के लिए इवेंट की प्रबंधन टीम पर उंगली उठा रहे थे. एक अन्य पोस्ट में टोनी ने यह लिखकर चर्चा को और हवा दी, "कलाकार मर्यादा में रहे और जनता?" इस बयान ने लाइव इवेंट के दौरान कलाकारों के साथ व्यवहार के बारे में प्रशंसकों के बीच बहस छेड़ दी.

नेहा कक्कड़ का मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद

जो लोग इस घटना से परिचित नहीं हैं उन्हें बता दें कि मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ के देर से पहुंचने से उनके प्रशंसक निराश हो गए. उनकी निराशा साफ दिख रही थी. कई गुस्साए फैंस ने नेहा को वापस जाओ कहना भी शुरू कर दिया.