Himansh Kohli Hospitalised: फिल्म 'यारियां' फेम एक्टर और सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली की तबीयत बिगड़ गई है. जी हां एक्टर 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. हिमांश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है. जिसके बाद एक्टर के फैंस वीडियो को देखने के बाद काफी परेशान दिख रहे हैं और उनके जल्द होने की दुआ कर रहे हैं.
Also Read
15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं एक्टर
फिल्म 'यारियां' फेम एक्टर और सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली की तबीयत बिगड़ गई है. जी हां एक्टर 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. हिमांश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है. जिसके बाद एक्टर के फैंस वीडियो को देखने के बाद काफी परेशान दिख रहे हैं और उनके जल्द होने की दुआ कर रहे हैं.
हिमांश ने अस्पताल के बेड से शेयर किया वीडियो
बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली ने मंगलवार को खुलासा किया कि वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. इसे अपने लाइफ के सबसे मुश्किल समय में से एक बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका तबियत अचानक खराब हो गई. हिमांश ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अस्पताल के बिस्तर से एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्हें कमज़ोर और थका हुआ देखा जा सकता है, उनकी कलाई पर IV नोड्स लगे हुए हैं.
साल 2024 में शादी के बंधन में बंधे थे हिमांश कोहली
एक्टर ने अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए कहा कि 'आज मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं. मैंने यह खबर पहले शेयर नहीं की क्योंकि मैं खुद को कमजोर नहीं दिखाना चाहता था.' हिमांश ने डॉक्टरों को उनकी देखभाल करने के लिए धन्यवाद भी दिया. हालांकि हिमांश ने यह नहीं बताया कि उन्हें हुआ क्या था. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'पिछले 15 दिन अचानक खराब हेल्त की वजह से काफी मुश्किलों भरे थे. लेकिन मेरा परिवार और दोस्त चट्टान की तरह खड़े रहे. बता दें कि नवंबर 2024 में ही हिमांश ने अपनी लंबे समय से प्रेमिका विनी के साथ दिल्ली में शादी कर ली थी.