Neha Kakkar Concert Delay: मार्च 2025 में मेलबर्न में हुए एक संगीत कार्यक्रम के दौरान जानी-मानी सिंगर नेहा कक्कड़ विवादों में घिर गईं थी. कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर रोते हुए उन्होंने दावा किया कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए भुगतान नहीं किया गया और उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. नेहा का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ और उन्हें भारी सहानुभूति भी मिली. लेकिन अब इस पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया है, क्योंकि इवेंट के होस्ट ने नेहा के दावों को पूरी तरह से झूठा बताया है.
ऑस्ट्रेलियाई रैपर और इवेंट होस्ट पेस डी ने एक मीडिया बातचीत में कहा, 'मैंने आयोजक से बात की थी, और तभी मुझे पता चला कि नेहा इवेंट पर समय से नहीं पहुंचीं और उन्होंने लगातार देरी की. वह बार-बार कह रही थीं कि ‘मैं अभी नहीं जाऊंगी, मैं यह नहीं करूंगी.' पेस डी के अनुसार, नेहा ने दर्शकों की संख्या देखकर परफॉर्म करने से इनकार कर दिया.
उसी बातचीत में ऑस्ट्रेलियाई रैपर ने कहा, 'नेहा ने साफ कहा, ‘केवल 700 लोग? जब तक और लोग नहीं आते और यह पूरा हॉल भर नहीं जाता, मैं स्टेज पर नहीं जाऊंगी.’ इसी वजह से प्रोग्राम में काफी देरी हुई.' कार्यक्रम के दूसरे आयोजक बिक्रम सिंह रंधावा और पेस डी ने मिलकर नेहा के उन आरोपों को भी नकारा है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें होटल, खाना, पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी गईं और उनके पैसे लेकर आयोजक भाग गए.
बिक्रम सिंह ने बयान में कहा, 'अगर उनके लिए होटल नहीं था, तो वह रह कहां रही थीं? वह एक लग्जरी जी वैगन में सफर कर रही थीं. ऑस्ट्रेलिया में यह नियम है कि किसी भी कलाकार को उनकी यात्रा से पहले ही 100% अग्रिम भुगतान किया जाता है. नेहा को भी पूरा भुगतान किया गया था.'
अब तक नेहा कक्कड़ ने इन नए आरोपों पर किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि, कॉन्सर्ट के दिन उन्होंने मंच पर आकर रोते हुए कहा था, 'क्या आप जानते हैं कि मैंने मेलबर्न में अपने दर्शकों के लिए बिल्कुल मुफ्त में परफॉर्म किया? आयोजक मेरे और मेरे बैंड के पैसों के साथ भाग गए. हमें ना खाना मिला, ना होटल और ना ही पीने का पानी.' उनका यह बयान कई दर्शकों की सहानुभूति जीत गया था, लेकिन आयोजकों का दावा है कि यह पूरी तरह से एक रणनीति थी ताकि देरी और असहयोग की असल वजह से ध्यान हटाया जा सके.