Neha Kakkar: 'न खाना, न होटल पैसे लेकर भाग गए', ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में 3 घंटे देरी से पहुंचने पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने एक कॉन्सर्ट के लिए लगभग तीन घंटे देरी से पहुंचने और मंच पर रोने के बाद से ही हर तरफ चर्चा में बनी हुईं हैं. अब हाल ही में सिंगर ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर बात की है.

Neha Kakkar: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में अपने एक कॉन्सर्ट के लिए लगभग तीन घंटे देरी से पहुंचने और मंच पर रोने के बाद बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ हर तरफ चर्चा में बनी हुईं हैं. अब हाल ही में सिंगर ने इस बारे में चुप्पी तोड़ते हुए खुलकर बात की है. नेहा ने खुलासा किया है कि आयोजकों ने उनके पैसे लेकर भागने के बाद उनकी टीम को बेसहारा छोड़ दिया.
नेहा ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट में हुई इस घटना के पीछे की असली कहानी का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि जब लोगों ने उन्हें दोषी ठहराया और निशाना बनाया, तो उन्होंने मंच पर कुछ नहीं कहा क्योंकि उन्हें नहीं लगा कि किसी को दंडित करना उनका काम है. हालांकि लगातार ट्रोल होने के बाद अब सिंगर ने इस बारे में खुलकर बात करने का फैसला किया है.
क्यों इवेंट में तीन घंटे लेट पहुंची नेहा कक्कड़
सिंगर ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया,'क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए बिल्कुल मुफ्त में प्रदर्शन किया. नेहा कक्कड़ ने बताया कि आयोजक उनके और उनकी टीम के पैसे लेकर भाग गए. इस बारे में बताते हुए सिंगर ने कहा कि आयोजको ने उनके बैंड को खाना, होटल और यहां तक कि पानी भी नहीं दिया. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'इन सबके बावजूद, हम फिर भी मंच पर गए और बिना किसी आराम या किसी और चीज के शो किया क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों तक मेरा इंतजार कर रहे थे.'
आयोजकों ने नहीं उठाया सिंगर का फोन
नेहा ने आगे बताया कि उनके साउंड चेक में घंटों की देरी इसलिए हुई क्योंकि साउंड वेंडर को भुगतान नहीं किया गया था और उसने साउंड चालू करने से इनकार कर दिया था. और जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड चेक शुरू हुआ, तो वह कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच सकी, साउंड चेक नहीं कर सकी, उन्हें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं क्योंकि आयोजकों ने मेरे मैनेजर के कॉल उठाना बंद कर दिया क्योंकि जाहिर तौर पर वे सभी से दूर भाग रहे थे. हालांकि अभी भी साझा करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मुझे लगता है कि यह काफी है.'
नेहा ने इसके बाद उन लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने देरी और विवाद के बावजूद उनका बचाव किया. अपनी पोस्ट में आगे लिखते हुए नेहा ने आगे लिखा कि वह उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हैं जिन्होंने उनके लिए इतनी खूबसूरती से बात की, जैसे कि यह सब उनके साथ हुआ हो. वह उन सभी कोशिशों की तारीफ करती हैं जो उन्होंने मेरी स्थिति को स्पष्ट करने के लिए किए.
Also Read
- Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल, जानें 22 कैरेट गोल्ड का क्या है नया रेट?
- Chaitra Navratri 2025: कर्क से लेकर मकर तक, नवरात्रि के दौरान इन 4 राशियों चमकेगी किस्मत; मां दुर्गा की कृपा से मिलेगा सफलता
- बेंगलुरू: पति ने किया पत्नी का कत्ल, सूटकेस में भरा शव; पुलिस ने किया गिरफ्तार