Neha Kakkar: बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर नेहा कक्कड़ ने मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे देर से पहुंची थी जिसके बाद उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा था. अब हाल ही में एक्ट्रेस उन सभी ट्रोलर्स पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. विवाद तब और बढ़ गया जब नेहा का स्टेज पर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने दर्शकों से लेट आने के लिए माफी मांगी.
गुरुवार (27 मार्च) को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर नेहा ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'सच्चाई का इंतजार करें, आपको मुझे इतनी जल्दी जज करने का पछतावा होगा.' इस संदेश के साथ, सिंगर ने एक परेशान और पश्चातापपूर्ण चेहरे वाला इमोजी भी जोड़ा. इसके साथ, नेहा ने संकेत दिया कि सोशल मीडिया पर जो कहा गया है, उससे कहीं ज्यादा कहानी है.
नेहा कक्कड़ का यह बयान सोशल मीडिया पर उनके देर से आने और एक घंटे के छोटे प्रदर्शन को लेकर ट्रोलिंग से भरे होने के बाद आया है. इस बीच, नेहा के भाई, सिंगर टोनी कक्कड़ ने उनका बचाव किया और उनके भावनात्मक टूटने का मजाक उड़ाने वाले ट्रोल्स की जमकर क्लास लगई. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए टोनी ने आलोचना पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'फैंस भी रोते हैं...फैंस का रोना फेक नहीं तो आर्टिस्ट का कैसे फेक?'
नेहा ने उनके पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए अपना अपना प्यार और आभार व्यक्त किया और कमेंट करते हुए लिखा, 'मैं तुमसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं, भैयू.' टोनी ने अपनी बहन का साथ देना जारी रखा और उन्हें 'क्वीन शी इज, माई सिस्टर... माई जान' कहा.
सोमवार को, टोनी ने कई पोस्ट शेयर किए, जिसमें नेहा के मेलबर्न कॉन्सर्ट में हुई गड़बड़ी के पीछे मिसमैनेजमेंट का संकेत दिया गया. नाम लिए बिना, उन्होंने कहा कि मान लीजिए कि मैं आपको किसी कार्यक्रम के लिए अपने शहर में आमंत्रित करता हूं और सभी व्यवस्थाओं की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं - आपके होटल, कार, एयरपोर्ट पिकअप और टिकट बुक करना.
अब, कल्पना कीजिए कि आप पहुंचते हैं और पाते हैं कि कुछ भी बुक नहीं हुआ है. एयरपोर्ट पर कोई कार नहीं, कोई होटल बुक नहीं और कोई टिकट नहीं. ऐसे हालातो में, किसे दोष देना है?' वहीं एक दूसरी पोस्ट में, उन्होंने कलाकारों के साथ किए जाने वाले दोहरे व्यवहार पर सवाल उठाते हुए लिखा, 'कलाकार मर्यादा में रहे, और जनता?'