'बर्दाश्त नहीं कर सकती...',रैपर हनी सिंह पर क्यों भड़की एक्ट्रेस नीतू चंद्रा, पटना हाईकोर्ट में दाखिया किया PIL
Honey Singh New Song: रैपर सिंगर हनी सिंह के नए गाने ने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने गाने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सिंगर के गाने के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में PIL दाखिल किया है.
Honey Singh New Song: रैपर सिंगर हनी सिंह ने हाल ही में अपना नया गाना मैनियाक ने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. अब इस गाने पर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने आवाज उठाई है. उनका कहना है कि, फूहड़ भोजपुरी और हिन्दी गाने बिहार की स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं का पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं और वे नजरें झुकाकर सड़क पर चलने को मजबूर हैं. इन्हीं गानों के चलते महिलाएं घर में टीवी भी देखना पसंद नहीं करती हैं. ऐसे गाना गाने वाले कई गायक आज नाम और फेम हासिल कर चुके हैं जो समाज और देश के विकास में बाधक बन सकते हैं. जब लड़कियां या महिलाएं, सड़क पर सुरक्षित चल नहीं पायेंगी, तो क्या वे विकास के बारे में खाक सोच पायेंगी.
शराबी पतियों से महिलाओं को बचाने के लिए अगर कोई सरकार अपने राज्य में शराबबंदी का कानून ला सकती है तो क्या वह स्कूल-कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए इन फूहड़ गानों पर प्रतिबंध नहीं लगा सकती है. मैं चाहती हूं कि बिहार में इन गानों के निर्माण और बजाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए.
हनी सिंह पर भड़की एक्ट्रेस नीतू चंद्रा
ये बातें बिहार की बेटी, बॉलीवुड एक्ट्रेस तथा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कहीं. उन्होंने कहा कि ये गाने महिलाओं में असुरक्षा की भावना पैदा करती हैं तथा इन गानों का छोटे-छोटे बच्चों पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. ये गाने समाज को गलत दिशा में ले जा सकते हैं और महिलाओं के लिए सम्मान को कम कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं तो बिहार के लोगों से इन गानों का पुरजोर विरोध करने की अपील करती हूं. उन्होंने कहा कि ऐसे गाना गाने वाले सिंगर पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
पटना हाईकोर्ट में दाखिया किया PIL
इन दिनों हनी सिंह का एक भोजपुरी गाना काफी वायरल हो रहा है जो अश्लीलता के सारी सीमा तोड़े हुए हैं हमारा आरोप है की भाषा का आड़ लेकर महिलाओं के शरीर पर किसी तरह की कमेंट नहीं होनी चाहिए फिर भोजपुरी भाषा को तो मैं देश-विदेश तक लेकर गई हूं भोजपुरी भाषा में मैं सम्मान भी लेकर आई हूं ऐसे में भोजपुरी भाषा के आड़ में कोई महिलाओं के लिए गंदे कमेंट्स वाले गाने नहीं बर्दाश्त किया जा सकते हैं.
इसलिए आज पटना हाईकोर्ट में एक पीआईएल दाखिल किया गया है जिसकी अगुवाई सीनियर एडवोकेट निवेदिता निर्विकर ने विधिवत शशि प्रिया द्वारा सहायता किया जा रहा है. महिलाओं को कभी किसी को वस्तु समझने की भूल नहीं करनी चाहिए क्योंकि महिला का अपमान सदैव दुखदाई परिणाम का गवाह रहा है.