Apoorva Makhija: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने गुरुवार को कानून प्रवर्तन एजेंसियों से एक गंभीर मांग की है. आयोग ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को मिल रही बलात्कार और मौत की धमकियों के पीछे के अपराधियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. यह मांग तब सामने आई है जब मखीजा ने कॉमेडियन समय रैना के विवादास्पद वेब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में अपनी उपस्थिति के बाद ऑनलाइन उत्पीड़न का शिकार हुईं थी.
NCW ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया और मखीजा को इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर भेजे गए अपमानजनक संदेशों की कड़ी निंदा की. 'रिबेल किड' के नाम से मशहूर मखीजा ने इन धमकियों के स्क्रीनशॉट साझा किए थे, जिसके बाद यह मुद्दा और गंभीर हो गया. आयोग ने ऑनलाइन दुर्व्यवहार को "घृणित" करार देते हुए कहा, "कोई भी महिला, चाहे वह सार्वजनिक स्थान हो या डिजिटल दुनिया, असुरक्षित महसूस नहीं करनी चाहिए.' आयोग ने जोर देकर कहा कि यौन हिंसा या जान से मरने की धमकियां देना समाज के लिए खतरनाक है जिसे सख्ती से रोका जाना चाहिए.
पुलिस से त्वरित जांच की अपील
NCW ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक संजय कुमार वर्मा को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल और गहन जांच की मांग की है. आयोग ने तीन दिनों के भीतर पूरी कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. साथ ही, मखीजा को आवश्यक सुरक्षा और सहायता प्रदान करने की बात भी कही गई है. NCW ने यह भी स्पष्ट किया कि वह असभ्य और आपत्तिजनक सामग्री के खिलाफ सख्त रुख अपनाता है, लेकिन किसी भी स्थिति में बलात्कार की धमकियों जैसे दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
आयोग ने अपने बयान में कहा, "सुरक्षित और सम्मानजनक डिजिटल वातावरण बनाना केवल कानून प्रवर्तन एजेंसियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और पूरे समाज का भी दायित्व है." यह मामला तब और चर्चा में आया, जब कुछ हफ्ते पहले NCW ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो के एक हिस्से में की गई अश्लील टिप्पणियों के लिए मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया सहित कई लोगों को तलब किया था.
अपूर्वा मखीजा ने साझा किए धमकियों के सबूत
'द रिबेल किड' के नाम से जानी जाने वाली अपूर्वा मखीजा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपनी बात राखी थी. उन्होंने लिखा, "ट्रिगर चेतावनी: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियां शामिल हैं.' मखीजा ने कई अपमानजनक संदेशों और धमकियों के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "और यह 1% भी नहीं है.' मार्च में मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया ने NCW के सामने पेश होकर अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगी थी.