menu-icon
India Daily

'मैं भी गांजा फूंकता था, बड़ा मजा आता था...', ये क्या बताने लगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी?

Nawazuddin Siddiqui : अभिनेता  नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ जुड़े कई बातों का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक समय उन्हें नशे की लत लग गई थी. वह खूब गांजा फूंका करते थे. गांजा फूंकने में उन्हें बड़ा मजा आता था. लेकिन जब और मजा आने लगा तो उन्होंने नशे को छोड़ दिया और एक कलाकार बनकर लाइफ को एंजॉय करने लगे. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Nawazuddin Siddiqui
Courtesy: Social Media

Nawazuddin Siddiqui :अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. छोटे-छोटे किरदार करके उन्होंने हिंदी सिनेमा में खुद को स्थापित किया है. लाखों करोड़ों में उनकी फैन फॉलोइंग है. वह किसी न किसी चीज के लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी लाइफ के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि एक समय वह सिगरेट और गांजा फूंका करते थे. तब उन्हें बहुत मजा आता था. लेकिन फिर बाद में उन्होंने इसे छोड़ दिया.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'रौतू का राज' है. इस फिल्म को लेकर वह सुर्खियों में हैं. यह फिल्म  28 जून यानी आज रिलीज हो गई है. फिल्म से पहले रणवीर अल्लाहबादिया के एक पॉडकास्ट में गए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कई बड़े खुलासे करते हुए कहा था कि एक समय उन्हें नशे की लत लगी है.

'गांजा फूंकने में मजा आता था'

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि उनकी दोस्ती कुछ ऐसे लोगों के साथ हो गई थी जिन्होंने उन्हें स्मोकिंग की लत में धकेल दिया था. एक्टर ने बताया कि उन्हें नशे की बहुत ही खतरनाक लत लग गई थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, "कुछ ही साल पहले की बात है जब मैं खूब धुआँ फूंका करता था. मुझे गांजा पीने की लत लग गई थी. गांजा फूंकने में बड़ा मजा आता था. हालांकि मैं इस चीज को प्रमोट नहीं कर पा रहा है. लेकिन सच बताऊं तो गांजा फूंकने के बाद मैं ही दुनिया का सबसे बड़ा एक्टर होता था.

'मजा आने पर छोड़ दिया'  

उन्होंने आगे बताया- गांजा फूंकने के बाद में कभी कर्ण तो कभी अर्जुन तो कभी अश्वत्थामा बन जाता था और इन सबके बीच ऐसा लगता था कि मैं घंटों-घंटों परफॉर्मेंस दे रहा हूं. इसके बाद जब नशा उतरता था तो मैं बहुत पछताया करता था और लगता था कि मैं पागल हो गया हूं.

नशे की लत के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने आगे बताया कि गांजे का नशा बहुत ही खतरनाक होता है. सब लोग के बस की बात नहीं है कि इसका नशा हैंडिल कर सकें. जब मुझे मजा आने लगा तो मैंने नशा करना छोड़ दिया और एक कलाकार के तौर पर अपने जीवन का आनंद लेने लगा.