menu-icon
India Daily

Navya Naveli: पेरिस फैशन वीक में नव्या नवेली का डेब्यू, बेटी को रैंप वॉक करता देख इमोशनल हुई मां श्वेता और नानी जया बच्चन

Navya Naveli: हाल ही में नव्या का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि उनकी मां श्वेता बच्चन ने डाला है. दरअसल, वीडियो में नव्या पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक करती दिखाई दे रही है. वीडियो में नव्या के अंदाज को फैंस जमकर पसंद कर रहे है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
Navya Naveli: पेरिस फैशन वीक में नव्या नवेली का डेब्यू, बेटी को रैंप वॉक करता देख इमोशनल हुई मां श्वेता और नानी जया बच्चन

नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती है. नव्या अभी भले ही फिल्मों में न आईं हो लेकिन फिर भी अपने ग्लैमरस अंदाज से सबको अपना दीवाना बना चुकी हैं. अभी हाल ही में नव्या का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जो कि उनकी मां श्वेता बच्चन ने डाला है. दरअसल, वीडियो में नव्या पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक करती दिखाई दे रही है. वीडियो में नव्या के अंदाज को फैंस जमकर पसंद कर रहे है.

नव्या नवेली ने पहली बार पेरिस फैशन वीक पर किया वॉक

इस वीडियो को अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने शेयर किया है जिसमें नव्या रेड कलर के आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं. इस दौरान जहां नव्या के चेहरे पर एक अलग खुशी देखने को मिल रही है. वहीं श्वेता बच्चन बेटी को देखकर भावुक हो गई और पूरी तरह से अपनी बेटी को सपोर्ट भी कर रही है. आपको बता दें कि श्वेता के अलावा जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी मौजूद है. इस दौरान ऐश्वर्या ने भी रैम्प वॉक किया जिसमें हर किसी की नजर बनी हुई थी.

मां श्वेता और नानी जया बच्चन भी सपोर्ट करने पहुंची

अब इन सब के बीच श्वेता बच्चन ने एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने अपनी बेटी को रैम्प  वॉक करते हुए देख अपना अनुभव साझा किया है. श्वेता ने लिखा इस वीकेंड हमारे रास्ते पेरिस की तरफ जा रहे थे. मैं और मेरी मां(जया बच्चन) दोनों ने पेरिस की सड़कों पर खूब घूमा क्योंकि हमारी बेटी लॉरियल के काम पर लगी हुई हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि कैसे उनके और उनकी मां के लिए ये काफी इमोशनल भरा पल था. उन्होंने और उनकी मां ने अपने आंसू रोके क्योंकि उनकी बेटी की आंखों में मुस्कुराहट थी.