menu-icon
India Daily

Kumar Shahani Passed Away: नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कुमार साहनी का 83 की उम्र में निधन

Kumar Shahani Passed Away: फिल्म निर्माता कुमार साहनी की 83 साल की उम्र में मृत्यु हो गई है. साहनी की करीबी दोस्त और अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने बताया कि निर्देशक का कल रात कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Kumar Shahani Passed Away

नई दिल्ली: बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक बार फिर शोक की लहर गूंज उठी है. सुहानी भटनागर, अमीन सयानी, ऋतुराज सिंह के बाद अब फिल्म निर्माता कुमार साहनी ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. डायरेक्टर ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. 

साहनी की करीबी दोस्त रहीं और अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने इस खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताा कि कल रात कोलकाता के एक अस्पताल में निर्देशक का निधन हो गया.

फिल्म निर्माता कुमार साहनी का हुआ निधन

दिवंगत फिल्म निर्माता कुमार साहनी के साथ काम कर चुकीं वशिष्ठ ने कहा, 'कल रात लगभग 11 बजे कोलकाता के एक अस्पताल में उम्र से जुड़े हेल्थ इश्यूज के कारण इनका निधन हो गया है. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनकी हेल्थ भी ठीक नहीं थी.” अभिनेत्री ने बताया कि, 'वह उनके परिवार के टच में थी और वह कुमार से काफी बातें करती थीं और मुझे पता था कि वो बीमार हैं और अस्पताल के चक्कर काटते हैं.''

कुमार साहनी का जन्म साल 1940 में अविभाजित भारत में सिंध के लरकाना में हुआ था. साल 1947 में जब भारत-पाकिस्तान बंटवारा हुआ उसके बाद इनका परिवार मुंबई में आकर बस गया. साहनी की दो बेटियां हैं.  कुमार साहनी ने 'माया दर्पण', 'चार अध्याय' और 'कस्बा' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

फिल्म निर्माता के निधन की खबर से हर कोई हैरान है और उनको श्रद्धांजलि दे रहा है. अभी कुमार साहनी के अंतिम संस्कार के बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.