हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जब से अपने तलाक की अनाउंसमेंट की है तब से हर तरफ बस इसी बात की चर्चा हो रही है कि आखिर दोनों का तलाक क्यों हुआ? हालांकि, अब तक इनके तलाक का कारण तो नहीं पता चला है लेकिन अब कुछ दिन पहले ही ये खबर आई कि हार्दिक पांड्या का जैस्मीन संग अफेयर चल रहा था जिस कारण इनका तलाक हुआ. वहीं ये भी कहा गया कि नताशा के प्रति हार्दिक का बिहेवियर चेंज हो गया था जिस कारण नताशा ने ये कदम उठाया.
बहरहाल तलाक की अनाउंसमेंट के बाद देखा गया कि नताशा अपने बेटे अगस्त्य संग वापस अपने होमटाउन सर्बिया चली गईं. हालांकि, इस बीच नताशा ने सोशल मीडिया के जरिए कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की. अब इस बीच नताशा ने एक बार फिर मुंबई में वापसी की है.
नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसको देखने से ऐसा लग रहा है कि वो कहीं जा रही हैं. अपनी अगली तस्वीर में नताशा ने ये खुलासा कर दिया कि वो मुंबई लौंटी है लेकिन इस बार वो अकेले ही हैं. नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस के मुंबई आने के बाद जहां एक तरफ फैंस खुश हो रहे हैं तो वहीं कुछ ने उनसे सवाल किया कि आप मुंबई अपने बेटे के बिना ही क्यों आईं.
खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं. क्योंकि अभी हाल ही में दोनों वेकेशन एन्जॉय करने गए थे और दोनों की लोकेशन एक ही जगह की थी. इसके बाद जैस्मीन की एक फोटो में एक शख्स के हाथ दिख रहे थे जो कि हूबहू हार्दिक पांड्या जैसा था. इसी के बाद से इनके रिश्ते में होने की खबर आग की तरह फैलने लगी.