menu-icon
India Daily

इधर हार्दिक का जैस्मिन को डेट करने का फैला रूमर, उधर मुंबई लौटीं नताशा

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जब से अपने तलाक की अनाउंसमेंट की है तब से हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इनके तलाक की वजह क्या है. अभी हाल ही में नताशा ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह मुंबई पहुंची हैं. अब नताशा को मुंबई में देख हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो यहां क्यों आई हैं?

auth-image
Edited By: India Daily Live
natasa
Courtesy: Instagram

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने जब से अपने तलाक की अनाउंसमेंट की है तब से हर तरफ बस इसी बात की चर्चा हो रही है कि आखिर दोनों का तलाक क्यों हुआ? हालांकि, अब तक इनके तलाक का कारण तो नहीं पता चला है लेकिन अब कुछ दिन पहले ही ये खबर आई कि हार्दिक पांड्या का जैस्मीन संग अफेयर चल रहा था जिस कारण इनका तलाक हुआ. वहीं ये भी कहा गया कि नताशा के प्रति हार्दिक का बिहेवियर चेंज हो गया था जिस कारण नताशा ने ये कदम उठाया.

बहरहाल तलाक की अनाउंसमेंट के बाद देखा गया कि नताशा अपने बेटे अगस्त्य संग वापस अपने होमटाउन सर्बिया चली गईं. हालांकि, इस बीच नताशा ने सोशल मीडिया के जरिए कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर की. अब इस बीच नताशा ने एक बार फिर मुंबई में वापसी की है. 

Natasa
 

नताशा पहुंची मुंबई

नताशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसको देखने से ऐसा लग रहा है कि वो कहीं जा रही हैं. अपनी अगली तस्वीर में नताशा ने ये खुलासा कर दिया कि वो मुंबई लौंटी है लेकिन इस बार वो अकेले ही हैं. नताशा के साथ उनका बेटा अगस्त्य नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस के मुंबई आने के बाद जहां एक तरफ फैंस खुश हो रहे हैं तो वहीं कुछ ने उनसे सवाल किया कि आप मुंबई अपने बेटे के बिना ही क्यों आईं.

खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या ब्रिटिश सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं. क्योंकि अभी हाल ही में दोनों वेकेशन एन्जॉय करने गए थे और दोनों की लोकेशन एक ही जगह की थी. इसके बाद जैस्मीन की एक फोटो में एक शख्स के हाथ दिख रहे थे जो कि हूबहू हार्दिक पांड्या जैसा था. इसी के बाद से इनके रिश्ते में होने की खबर आग की तरह फैलने लगी.